शाहजहांपुर के निगोही थाना क्षेत्र के गनपतपुर गांव निवासी 35 वर्षीय सलीम की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। वह रविवार शाम से लापता था। सोमवार सुबह उसका का शव उसके घर से एक किलोमीटर दूर झाला के पास कच्चे रास्ते पर पड़ा मिला। परिजनों ने शरीर पर चोटों के निशान देख हत्या का आरोप लगाया है।
मृतक के पिता बादशाह के अनुसार, उनका बेटा सलीम पिकअप चलाकर गुजर-बसर करता था। रविवार शाम करीब पांच बजे वह घर से टहलने के लिए निकला था। अंधेरा होने पर भी जब सलीम घर नहीं आया तब उसकी पत्नी कमरुनिशा को चिंता हुई। उसने परिवार के लोगों को बताया। तब परिजनों ने सलीम के फोन नंबर पर कॉल की, लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुई। इसके बाद परिजनों ने रात 11 बजे तक उसकी खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका।
जांच में जुटी पुलिस
सोमवार की सुबह करीब सात बजे तलाश के लिए निकले परिजनों को उसका शव झाला के पास पड़ा मिला। परिजनों ने बताया कि सलीम की किसी से कोई दुश्मनी नहीं है, लेकिन शव की हालत देख रहा है कि उसकी हत्या की गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस व फॉरेंसिक टीम ने अपनी जांच की। सीओ सदर प्रयांक जैन ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है। घटना के खुलासे के लिए पुलिस टीम लगा दी गई है।