ग्लोबल सुपर लीग 2025 में गुयाना अमेजन वॉरियर्स और होबार्ट हैरिकेन्स के बीच मुकाबला खेला गया, जिसमें गुयाना की टीम ने 4 विकेट से मैच जीत लिया। होबार्ट हैरिकेन्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 125 रन बनाए। इसके बाद बल्लेबाजों के दमदार प्रदर्शन की वजह से गुयाना की टीम ने 16.3 ओवर्स में ही टारगेट हासिल कर लिया। गुयाना के लिए शिमरोन हेटमायर की टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया और टीम को जिताने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने गेंदबाज फैबियन एलन के ओवर में पांच छक्के जड़े हैं।
फैबियन एलन के ओवर में जड़े पांच छक्के
फैबियन एलन ने गुयाना अमेजन वॉरियर्स के खिलाफ 10वां ओवर फेंका। इस ओवर में उनके सामने थे शिमरोन हेटमायर। हेटमायर ने शुरुआती चार गेंदों में चार छक्के लगाए। इसके बाद उन्होंने पांचवीं गेंद पर दो रन लिए। फिर छठी और आखिरी गेंद पर छक्का जड़ दिया। इस तरह से ओवर में पांच छक्के लगाते हुए हेटमायर ने कुल 32 रन बनाए।
गुयाना ने आसानी से चेज किया टारगेट
शिमरोन हेटमायर ने मैच में तेजी के साथ रन बनाए और विस्फोटक बल्लेबाजी का नमूना पेश किया। उन्होंने 10 गेंदों में 39 रन बनाए, जिसमें 6 छक्के शामिल रहे। उनके अलावा मोईन अली ने 30 रनों का योगदान दिया। गुडाकेश मोती ने 13 गेंदों ने 19 रन बनाए। इन प्लेयर्स की वजह से गुयाना की टीम ने आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया।
गुडाकेश मोती ने हासिल किए तीन विकेट
होबार्ट हैरिकेन्स के बल्लेबाज अच्छा नहीं कर पाए। टीम के लिए फैबियन एलन ने सबसे ज्यादा 28 रन बनाए। बेन मैकडरमोट, निखिल चौधरी और मोहम्मद नबी ने 21-21 रन बनाए। बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन की वजह से ही हैरिकेन्स की टीम 16.1 ओवर्स में 125 रनों पर ही सिमट गई। गुयाना की टीम के लिए गुडाकेश मोती ने सबसे ज्यादा तीन विकेट अपने नाम किए। उन्होंने बल्लेबाजी में भी अच्छा प्रदर्शन किया था। इसी वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड मिला।

