शर्ट-पैंट और आंखों पर काला चश्मा… बदल गई माला बेचने वाली मोनालिसा, वायरल गर्ल का मॉडर्न अवतार कर देगा हैरान

4 Min Read
शर्ट-पैंट और आंखों पर काला चश्मा… बदल गई माला बेचने वाली मोनालिसा, वायरल गर्ल का मॉडर्न अवतार कर देगा हैरान

महाकुंभ से वायरल हुईं मोनालिसा भोसले तो आपको याद ही होगी। अपनी कंजी और कजरारी आंखों की वजह से महाकुंभ के दौरान मोनालिसा खूब चर्चा में रही थीं और अब वह सोशल मीडिया स्टार बन चुकी हैं और जल्दी ही बॉलीवुड में भी अपनी शुरुआत के लिए तैयार है। मोनालिसा ने अब अपनी डेब्यू फिल्म ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ की शूटिंग शुरू कर दी है, जिसके सेट से उनकी कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं। इन तस्वीरों में मोनालिसा शर्ट-पैंट पहने मॉडर्न लुक में दिखाई दे रही हैं और उन्हें इस अवतार में देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स का यही कहना है कि सोशल मीडिया कब किसकी किस्मत पलट दे, कुछ नहीं कहा जा सकता।

मध्य प्रदेश की रहने वाली हैं मोनालिसा भोसले

बता दें, मध्य प्रदेश के इंदौर की रहने वाली मोनालिसा एक साधारण और आर्थिक रूप से कमजोर परिवार से ताल्लुक रखती हैं। मोनालिसा अचानक तब चर्चा में आ गईं,जब वह अपने परिवार का गुजारा चलाने के लिए महाकुंभ में रुद्राक्ष की माला बेचने गईं और वहीं किसी ने उनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिए, जो देखते ही देखते वायरल हो गए। मोनालिसा एक ही रात में इंटरनेट सेंसेशन बन गईं और महाकुंभ में लोग उनके साथ फोटो और वीडियो लेने के लिए लाइन लगाने लगे। बढ़ती भीड़ से परेशान होकर वे घर लौट आईं।

सेट पर मॉडर्न लुक में दिखीं मोनालिसा

सोशल मीडिया पर मोनालिसा की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिनमें वह मॉडर्न लुक में नजर आ रही हैं। शर्ट-पैंट और आंखों पर चश्मा लगाए एक दम सेलिब्रिटी वाला फील ले रहीं मोनालिसा का ये अंदाज अब चर्चा में है। जहां एक तरफ कुछ उनकी वाहवाही करते दिखे तो वहीं कुछ सोशल मीडिया की पावर के बारे में बात करते नजर आए। इससे पहले भी फिल्म के सेट से मोनालिसा की कुछ तस्वीरें और वीडियो सामने आए थे, जिनमें वह शूटिंग प्रेक्टिस करती नजर आई थीं।

वायरल होते ही फिल्म में मिला काम

महाकुंभ के दौरान मोनालिसा की बढ़ती पॉपुलैरिटी देख उन्हें कुछ फिल्ममेकर्स ने फिल्में ऑफर करना शुरू कर दिया। इसी बीच बॉलीवुड डायरेक्टर सनोज मिश्रा खुद उनके घर पहुंचे और उन्हें अपनी आने वाली फिल्म में साइन कर लिया। तभी से मोनालिसा सोशल मीडिया पर छा गईं और स्टारडम की राह पर चल पड़ीं और अब आए दिन चर्चा में बनी रहती हैं। पिछले दिनों मोनालिसा का म्यूजिक वीडियो रिलीज हुआ था और अब वह जल्दी ही फिल्मों में भी अपने अभिनय का जादू बिखेरती नजर आएंगी।

नेपाल में दिखी थी दीवानगी

बता दें कि मोनालिसा अब किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं रहीं। वह जहां भी जाती हैं, उन्हें देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ती है। कुछ महीने पहले मोनालिसा महाशिवरात्रि के एक कार्यक्रम में शामिल होने नेपाल गई थीं, जहां उन्हें देखने के लिए हजारों लोग इकट्ठा हो गए थे। अब मोनालिसा सोशल मीडिया पर अपनी रोजमर्रा की जिंदगी की झलकियां साझा करती रहती हैं, और उनके फ़ैन्स उनकी खूबसूरती की जमकर तारीफ करते हैं।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version