एशिया कप 2025 के लिए जब भारतीय टीम की स्क्वाड का ऐलान किया गया तो उसमें शुभमन गिल का नाम भी शामिल था, जो काफी लंबे समय के बाद टीम इंडिया की टी20 टीम में वापसी कर रहे थे। वहीं ऐसे में अब वह टूर्नामेंट में कैसा प्रदर्शन करते हैं इसको लेकर सभी की नजरें टिकी हुई हैं। शुभमन गिल का चयन होने के बाद से लगातार वह काफी चर्चा में बने हुए हैं, जिसमें आपको उनकी और पाकिस्तानी टीम के कप्तान सलमान अली आगा की टी20 इंटरनेशनल में तुलना के बारे में बताने जा रहे हैं।
शुभमन गिल ने अभी तक टी20 इंटरनेशनल में कुल 21 मैच खेले हैं तो वहीं सलमान आगा ने 24 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। ऐसे में हम आपको दोनों का 21-21 मैचों के बाद कैसा प्रदर्शन था उसके बारे में बताने जा रहे हैं। शुभमन गिल ने 21 टी20 इंटरनेशनल मैचों में खेलते हुए 21 पारियों में बल्लेबाजी की है, जिसमें वह 30.42 के औसत से 578 रन बनाने में कामयाब हुए हैं। वहीं सलमान आगा ने 21 टी20 इंटरनेशनल मैचों की 21 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 30.92 के औसत से 433 रन बनाए थे।
शुभमन गिल का 21 टी20 इंटरनेशनल मैचों के बाद एक मैच में सर्वश्रेष्ठ स्कोर को लेकर बात की जाए तो वह नाबाद 126 रनों का है। वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तानी टीम के टी20 कप्तान सलमान आगा की बात की जाए तो उनका 21 टी20 मैचों में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 56 रनों का था।
शुभमन गिल ने 21 टी20 इंटरनेशनल मैचों में एक शतक और तीन अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। वहीं सलमान अली आगा का इस मामले में रिकॉर्ड देखा जाए तो वह शतकीय पारी तो खेलने में कामयाब नहीं हो सके लेकिन उन्होंने 21 टी20 इंटरनेशनल मैचों में चार अर्धशतकीय पारियां जरूर खेली हैं।
शुभमन गिल ने 21 टी20 इंटरनेशनल मैचों में बल्लेबाजी करते हुए अब तक 60 चौके और 22 छक्के लगाए हैं। वहीं पाकिस्तानी टीम के कप्तान सलमान अली आगा ने 21 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 41 चौके और 12 छक्के लगाए थे।
शुभमन गिल और सलमान आगा का 21 टी20 इंटरनेशनल मैचों के बाद स्ट्राइक रेट देखा जाए तो उसमें गिल काफी आगे दिखाई देते हैं। शुभमन गिल का जहां स्ट्राइक रेट 139.27 का है तो वहीं सलमान आगा का 21 टी20 इंटरनेशनल मैचों के बाद स्ट्राइक रेट 118.95 का था।