आई लव मोहम्मद के समर्थन में निकाले गए जुलूस पर बवाल हो गया। जुलूस निकाल रहे लोगों ने पुलिस टीम पर पथराव कर दिया। यही नहीं इंस्पेक्टर की वर्दी के स्टार भी नोच लिए। गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र में रविवार देर शाम को माहौल उस समय तनावपूर्ण हो गया जब आई लव मोहम्मद के समर्थन में बिना अनुमति के एक बड़ा जुलूस निकाला गया। यह जुलूस अलग-अलग तीन क्षेत्रों से निकला, लेकिन इसकी भनक पुलिस और खुफिया विभाग को नहीं लगी, जिससे उनकी कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। इस दौरान खुफिया तंत्र फेल होने के बाद राजधानी मार्ग पर वोटिंग को लेकर बवाल हो गया और उपद्रवियों ने पुलिस को दौड़ा लिया।
देर रात, मनोहर नगर में सैकड़ों लोग इस जुलूस में शामिल हुए। जब पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को रोकने का प्रयास किया, तो प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक हुई। स्थिति जल्द ही बिगड़ गई और आक्रोशित लोगों ने पुलिस के साथ धक्का-मुक्की और पथराव शुरू कर दिया। इस दौरान, कोतवाली में तैनात एक इंस्पेक्टर की वर्दी से स्टार तक नोच लिए गए।
हालात को बेकाबू होते देख, पुलिस को हल्का बल प्रयोग और आंशिक रूप से लाठीचार्ज करना पड़ा। जिससे भीड़ तितर-बितर हो गई। घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और गंगाघाट, सदर कोतवाली, अचलगंज और बीघापुर से अतिरिक्त पुलिस बल और पीएसी बुलाई गई। पुलिस ने छह लोगों को हिरासत में लिया है।
एएसपी उत्तरी अखिलेश सिंह ने बताया कि शहर में धारा 163 लागू है। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर हालात को नियंत्रित किया है। फिलहाल, क्षेत्र में पुलिस बल तैनात है और स्थिति सामान्य बताई जा रही है।
बवाल के दौरान उपद्रवियों ने पुलिस को दौड़ाया
लाठीचार्ज के बाद, प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव कर दिया और उन्हें मनोहर नगर से सीताराम कॉलोनी तक करीब 300 मीटर तक दौड़ाया। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर खुद को बचाया। इस दौरान नोक झोंक भी हुई हालांकि भारी पुलिस बल को देखते हुए उपद्रवी पीछे हटे।
घटना के बाद भारी पुलिस बल ने एस पी के साथ में किया पैदल मार्च
माहौल को शांत रखने के लिए, रात 11:15 बजे अचलगंज, बीघापुर, सफीपुर और गंगाघाट थानों की पुलिस ने मनोहर नगर और सीताराम कॉलोनी में पैदल मार्च किया। घटना को देखते हुए पुलिस संबंधित क्षेत्र में पैदल मार्च करते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए लोगों से अपील की। इस दौरान भारी पुलिस बल मनोहर नगर शक्ति नगर इंदिरा नगर मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में पुलिस की तैनाती की गई है। वहीं क्षेत्र में रहने वाले लोगों ने बताया कि जुलूस के दौरान शामिल लोगों द्वारा सर तन से जुदा से जुड़े नारे लगाए जा रहे थे।

