ICC रैंकिंग में सिकंदर रजा ने कायम की अपनी बादशाहत, स्टार पाकिस्तानी खिलाड़ी से छिना नंबर-1 का ताज

3 Min Read
ICC रैंकिंग में सिकंदर रजा ने कायम की अपनी बादशाहत, स्टार पाकिस्तानी खिलाड़ी से छिना नंबर-1 का ताज

ICC T20I Rankings: पाकिस्तान में खेली जा रही T20I ट्राई सीरीज के बीच ICC ने ताजा रैंकिंग जारी कर दी है। T20I की ताजा रैंकिंग में जिम्बाब्वे के स्टार ऑलराउंडर और कप्तान सिकंदर रजा ने इतिहास रच दिया है। सिकंदर रजा ICC T20I रैंकिंग में नंबर-1 ऑलराउंडर बन गए हैं। सिकंदर ने पाकिस्तान के धाकड़ ऑलराउंडर सैम अयूब को नंबर-1 से धकेलते हुए टॉप पॉजिशन हासिल कर ली है। पाकिस्तान में जारी T20I ट्राई सीरीज में श्रीलंका और जिम्बाब्वे भी हिस्सा ले रही हैं। इस सीरीज में जिम्बाब्वे को अब तक सिर्फ एक जीत मिली है। वहीं, 3 मैचों में हार का मुंह देखना पड़ा है। इसके बावजूद रजा ने T20I ऑलराउंडर रैंकिंग में अपनी बादशाहत कायम कर दी है। 

सैम अयूब को हुआ नुकसान

हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मैच में रजा ने गेंद और बल्ले से अहम योगदान दिया था। उन्होंने 29 गेंदों पर 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 37 रनों की पारी खेली थी। वहीं, 4 ओवर में महज 4.20 के इकॉनमी रेट से 17 रन खर्च किए थे। उनका यह ऑलराउंड प्रदर्शन T20I ऑलराउंडर की रैंकिंग में पाकिस्तान के सैम अयूब को पीछे छोड़कर टॉप पर पहुंचने के लिए काफी साबित हुआ। 39 साल के रजा अपने 13 साल के इंटरनेशनल करियर में पहली बार T20I ऑलराउंडर रैंकिंग में टॉप पोजीशन पर पहुंचे हैं। रजा ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप के 2022 एडिशन के बाद से टॉप 10 ऑलराउंडर में शामिल हैं। रजा हाल ही में सितंबर में नंबर-1 ODI ऑलराउंडर बने थे। हालांकि, अभी वह ODI में ऑलराउंडर की रैंकिंग में दूसरे पायदान पर बने हुए हैं।

मोहम्मद नवाज ने लगाई एक पायदान की छलांग

T20I ऑलराउंडर रैंकिंग में सैम अयूब दूसरे नंबर पर खिसक गए हैं, जबकि पाकिस्तान टीम के उनके साथी मोहम्मद नवाज ट्राई-सीरीज में गेंद से बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद एक पायदान ऊपर चढ़कर सातवें नंबर पर आ गए हैं। तीसरे से छठे पायदान के बीच कोई बदलाव नहीं हुआ है। वेस्टइंडीज के रोस्टन चेज तीसरे, अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी चौथे और रोमारियो शेफर्ड 5वें स्थान पर बरकरार हैं।

भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या छठे पायदान पर काबिज हैं। नेपाल के दीपेंद्र सिंह ऐरी को एक स्थान का नुकसान हुआ है। दीपेंद्र 8वें नंबर पर खिसक गए हैं। श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा और अफगानिस्तान के अजमतुल्लाह उमरजई बराबर रेटिंग के साथ संयुक्त रूप से 9वें नंबर पर हैं। दोनों की रेटिंग 184 है।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version