बरेली जिले में 3.73 लाख संभावित डुप्लीकेट मतदाताओं पर कार्यवाही लंबित है। राज्य निर्वाचन आयोग ने 3.94 लाख संभावित डुप्लीकेट मतदाताओं का जो डाटा उपलब्ध कराया था, उसमें से 21 हजार मतदाताओं पर ही काम शुरू हुआ है। 3.73 लाख यानी 94.76 प्रतिशत डुप्लीकेट मतदाताओं पर कार्यवाही लंबित। यह स्थिति तब है जब सत्यापन 24 नवंबर तक होना है।
जिले में संभावित डुप्लीकेट मतदाताओं को खोजकर वोटर लिस्ट से उनके नाम हटाने का काम 14 अक्तूबर से चल रहा है। दो दिन पहले इस मामले में डीएम ने समीक्षा की थी। रिपोर्ट के मुताबिक, आंवला और नवाबगंज तहसीलों में डुप्लीकेट मतदाताओं पर कोई काम नहीं किया गया। जिले की सभी छह तहसीलों ने अब तक कुल 3.94 लाख डुप्लीकेट मतदाताओं में केवल 1507 के नाम मतदाता सूची से हटाए हैं।
सर्वर दे रहा धोखा
बीएलओ ने 17,978 डुप्लीकेट मतदाताओं पर काम किया है। इसमें से 1704 मतदाताओं का विवरण एसडीएम के लॉगिन पर लंबित है। शेष 3.73 लाख डुप्लीकेट मतदाताओं पर कोई काम ही नहीं किया है। इसे लेकर सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी सतीश मौर्य ने कहा कि निर्वाचन आयोग की वेबसाइट काफी दिक्कत कर रही है। सर्वर डाउन रहने से फीडिंग का काम गति नहीं पकड़ पा रहा है।

