यूपी के सीतापुर में सोमवार आधी रात करीब 2 बजे बारिश के बीच एक कच्ची दीवार भरभराकर गिर गई। उसी दीवार पर रखे छप्पर के नीचे सो रहे दो युवक और बंधी नौ बकरियां मलबे में दब गईं। मलबे में दबकर एक युवक की मौत हो गई। जबकि दूसरा घायल है।
घटना इमलिया सुल्तानपुर क्षेत्र के टीकर बहादुरपुर का मजरा नेमपुर की है। गांव निवासी शराफत (25) और शाबान (20) छप्पर के नीचे सो रहे थे। वहीं उनकी नौ बकरियां बंधी थीं। मलबे में सभी लोग दब गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से मलबा हटाकर दोनों घायलों को बाहर निकाला।
इसके बाद दोनों को सीएचसी पहुंचाया गया। सीएचसी में जांच के बाद चिकित्सकों ने शराफत को मृत घोषित कर दिया। जबकि, शाबान का उपचार जारी है। उधर, सभी बकरियों की मौत हो गई।