यूपी के सीतापुर में गुरुवार की सुबह एक निजी स्कूल की बस ने साइकिल सवार छात्र को टक्कर मार दी। हादसे में छात्र शौर्य वर्मा (10) निवासी कंजाभारी, महमूदाबाद की मौके पर ही मौत हो गई। वह कक्षा चार में पढ़ता था। खबर मिली तो स्कूल के अन्य छात्र भागकर पहुंचे। वह सड़क पर बैठकर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
घटना महमूदाबाद मार्ग पर रेलवे क्रासिंग के आगे पटेल नगर के पास की है। जानकारी मिली तो परिजन एवं ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे। आक्रोशित ग्रामीणों ने छात्रों के साथ सड़क जाम कर दी। सूचना पर सीओ वेद प्रकाश श्रीवास्तव, इंस्पेक्टर अनिल सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रही है। बताया गया कि छात्र सरदार सिंह कान्वेंट इंटर कालेज में पढ़ता था।