यूपी के सीतापुर में सोमवार को चहलारी घाट से जल लेकर बाइक से मंदिर जा रहे किशोर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
मामला बिसवां कोतवाली इलाके के झज्जर मोहल्ले की है। यहां के निवासी चंदन कश्यप (16) रविवार को मोहल्ले के ही अपने साथी रवि कश्यप एवं मानपुर थाना क्षेत्र के बिसेंडा गांव निवासी श्रवण कश्यप के साथ बाइक से रेउसा थाना क्षेत्र के चहलारी घाट जल लेने गया था। वहां से जल भरकर वापस मंदिर जा रहा था।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद होगी आगे की कार्रवाई
रास्ते में चंदन की तबीयत बिगड़ने लगी। साथी उसे लेकर बिसवां सीएचसी पहुंचे। वहां जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। खबर मिलने पर घरवाले रोते बिलखते पहुंच गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। सीओ दिनेश कुमार शुक्ला ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।