सोनभद्र जिले के रॉबर्ट्सगंज पुलिस को बुधवार की भोर में बड़ी सफलता मिली। तीन वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म के मामले में वांछित 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश अनुप पटेल को पुलिस मुठभेड़ में घायल होने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। मौके से पुलिस ने एक देसी तमंचा और कारतूस बरामद किया। घायल को इलाज के लिए सीएचसी रॉबर्ट्सगंज में भर्ती कराया गया है।
क्या है पूरा मामला
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बताया कि 29 अगस्त को थाना रॉबर्ट्सगंज क्षेत्र में एक नाबालिक से दुष्कर्म की घटना हुई थी। इस मामले में आरोपी अनुप पटेल निवासी ग्राम कुसी थाना रॉबर्ट्सगंज का नाम सामने आया था। उसकी गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित कर लगातार दबिश दी जा रही थी।
बुधवार तड़के करीब डेढ़ बजे पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी मारकुण्डी इको प्वाइंट के पास मौजूद है। पुलिस ने मौके पर घेराबंदी की तो आरोपी ने खुद को घिरता देख फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लग गई और वह घायल होकर गिर पड़ा। पुलिस ने उसे दबोच लिया। मौके से 315 बोर का एक तमंचा और कारतूस भी बरामद हुआ।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक गोपाल जी गुप्ता, अपराध निरीक्षक माधव सिंह, चौकी प्रभारी संजय सिंह समेत कई उपनिरीक्षक शामिल रहे।