Sonbhadra News: सोनभद्र जिले में एसपी रविवार की रात अचानक औचक निरीक्षण करने रायपुर थाने पहुंच गए। यहां कार्य में शिथिलता और लापरवाही पाए जाने पर एसओ समेत दो को लाइन हाजिर कर दिया। सोनभद्र जिले के पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने रविवार की रात थाना रायपुर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाना परिसर में अभिलेखों, मालखाना, हवालात, महिला हेल्प डेस्क, सीसीटीएनएस कक्ष, आगंतुक रजिस्टर आदि का गहन अवलोकन किया। कार्य में शिथिलता और लापरवाही पाए जाने पर एसपी ने थाना प्रभारी रायपुर सूर्यभान राम और हेड मोहर्रिर राजीव कुमार राजभर को प्रशासनिक आधार पर तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया।
निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई, अनुशासन व्यवस्था और कार्यप्रणाली की बारीकी से समीक्षा की। एसपी ने थाना स्टाफ को निर्देश दिए कि आमजन की समस्याओं का त्वरित व प्रभावी निस्तारण किया जाए और पीड़ितों के साथ संवेदनशील व कर्तव्यनिष्ठ व्यवहार अपनाया जाए।
निरीक्षण के बाद एसपी ने रात में विभिन्न थाना क्षेत्रों के कस्बों व प्रमुख स्थानों का भ्रमण किया और वहां तैनात पुलिस बल की सतर्कता की जांच की।
उन्होंने रात्रिकालीन गश्त, संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग, यातायात व्यवस्था और सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा करते हुए ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को सक्रिय व सजग रहने के निर्देश दिए।
एसपी ने रात्रि गश्त को और अधिक प्रभावी बनाने के निर्देश देते हुए कहा कि नागरिकों की सुरक्षा पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। वहीं एसपी के तेवर देख पुलिसकर्मियों में हलचल का माहौल रहा।

