‘पहलगाम हमले के लिए सपा नेता पाकिस्तान को दे रहे क्लीन चिट’, शहजाद पूनावाला का पलटवार

3 Min Read

शहजाद पूनावाला का बयान पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले को लेकर समाजवादी पार्टी के नेता लाल बिहारी यादव ने बयान दिया था। इसपर अब भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा, “सर्वदलीय बैठक के बाद एक-एक करके कांग्रेस नेता, राजद नेता और अब सपा नेता पाकिस्तान को क्लीन चिट दे रहे हैं। सपा नेता कह रहे हैं कि यह (पहलगाम हमला) राजनीतिक रूप से किया गया था। इसका मतलब है कि उन्होंने पाकिस्तान को क्लीन चिट दे दी है और वे सुरक्षा बलों का मनोबल गिराने की कोशिश कर रहे हैं। सपा के राम गोपाल यादव ने एक बार कहा था कि पुलवामा हमला वोट के लिए किया गया था। भारत गठबंधन और पाकिस्तान दो अलग-अलग शरीर और एक आत्मा की तरह हैं।”

संबित पात्रा ने राहुल गांधी और कांग्रेस पर साधा निशाना

बता दें कि इससे पहले पहलगाम मामले पर बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, ‘ये बाहर से कांग्रेस वर्किंग कमेटी है और अंदर से पाकिस्तान वर्किंग कमेटी है। हर दिन एक नेता आए और पाकिस्तान के समर्थन में बोल दे। जब से आतंकी हमला हुआ है, हर दिन सैफुद्दीन सोज कहते हैं, हमें बात मान लेनी चाहिए। हमें पानी बंद नहीं करना चाहिए। सिद्धारमैया का रोना धोना शुरू हो गया है।’ पात्रा ने कहा, ‘अगर स्ट्रेटजी बताई जाए तो सारे पीडब्ल्यूसी वाले वहां बताने पहुंच जाएंगे।’ उन्होंने ये भी कहा, ‘राहुल गांधी की पाकिस्तान में बहुत जय जयकार हो रही है। जाति जनगणना पर जो रावलपिंडी एलाएंस वाले पूछ रहे हैं, जितने भी सेंसस हुए आपके कालखंड में हुए। एक भी सेंसस में आपने जाति जनगणना नहीं की। सारे सेंसस आपने करवाए। क्यों नहीं की जाति जनगणना? जाति जनगणना क्रेडिट नहीं डेबिट का विषय है।’

क्या बोले भाजपा सांसद

भाजपा सांसद संबित पात्रा ने कहा, ‘हाल ही में एक साक्षात्कार में, मैंने हिमंत बिस्वा सरमा को यह कहते हुए सुना कि कांग्रेस पार्टी के एक वरिष्ठ नेता अटारी सीमा पार कर 15 दिनों तक पाकिस्तान में रहे। पकड़े जाने से बचने के लिए उन्होंने कोई फ्लाइट नहीं ली। वह 15 दिनों तक इस्लामाबाद में रहे, और हिमंत बिस्वा सरमा ने यह भी कहा कि उनके बच्चे भी भारत के निवासी नहीं हैं।’ संबित पात्रा ने कहा, ‘बाहर से वे कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) हैं, लेकिन अंदर से वे पीडब्ल्यूसी (पाकिस्तान कार्यसमिति) हैं। कल सीडब्ल्यूसी की बैठक हुई और कुछ प्रस्ताव पारित किए गए। इसके ठीक बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई और पंजाब के पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि पुलवामा आतंकवादी हमले के बाद कभी सर्जिकल स्ट्राइक नहीं की गई। कांग्रेस पाकिस्तानी आतंकवादियों और पाकिस्तानी सेना को ऑक्सीजन देने का कोई मौका नहीं छोड़ती।’

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version