स्टीव स्मिथ इस मामले में एलन बॉर्डर को छोड़ सकते हैं पीछे, बनाने होंगे सिर्फ इतने रन

3 Min Read
स्टीव स्मिथ इस मामले में एलन बॉर्डर को छोड़ सकते हैं पीछे, बनाने होंगे सिर्फ इतने रन

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच 4 दिसंबर से ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में खेला जाएगा। इस टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी एक बार फिर स्टीव स्मिथ करते हुए नजर आएंगे। ऑस्ट्रेलिया के रेगुलर कप्तान पैट कमिंस चोट से अभी तक उबर नहीं पाए हैं, इसी वजह से वह दूसरे टेस्ट मैच से भी बाहर हैं। आपको बता दें कि स्टीव स्मिथ के पास दूसरे टेस्ट मैच में बल्लेबाज के तौर पर एक खास उपलब्धि अपने नाम करने का मौका होगा।

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच सकते हैं स्टीव स्मिथ

स्टीव स्मिथ इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में इस वक्त तीसरे नंबर पर हैं। इस टीम के खिलाफ उन्होंने अब तक 38 मैचों की 68 पारियों में 55.41 के औसत से 3436 रन बनाए हैं। वहीं दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी एलन बॉर्डर का नाम है, जिन्होंने 47 मैचों में 3548 रन बनाए हैं। ऐसे में अगर स्टीव स्मिथ ब्रिस्बेन टेस्ट मैच में 113 रन और बना लेते हैं तो वह एलन बॉर्डर से आगे निकल जाएंगे। इस लिस्ट में टॉप पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन का नाम है। उन्होंने 37 मैचों में 89.78 के औसत से 5028 रन बनाए थे।

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

डॉन ब्रैडमैन- 5028 रन

एलन बॉर्डर- 3548 रन

स्टीव स्मिथ- 3436 रन

गैरी सोबर्स- 3214 रन

स्टीव वॉ- 3200 रन

पर्थ टेस्ट में नहीं चला था स्मिथ का बल्ला

पर्थ टेस्ट मैच में स्टीव स्मिथ के प्रदर्शन की बात करें तो वहां पहली पारी में उनका बल्ला नहीं चला था। वह उस टेस्ट की पहली इनिंग में 49 गेंदों में 17 रन बनाकर आउट हो गए थे। वहीं दूसरी पारी में वह 4 गेंदों में 2 रन बनाकर नाबाद लौटे थे। ऐसे में वह ब्रिस्बेन में होने वाले पिंक बॉल टेस्ट मैच में बल्ले से बड़ी पारी जरूर खेलना चाहेंगे। उस मैच की चौथी पारी में ऑस्ट्रेलिया की तरफ ट्रैविस हेड ने धमाकेदार शतक लगाया था। वहां उन्होंने 83 गेंदों में 123 रन बनाए थे।

सीरीज में इस वक्त ऑस्ट्रेलिया की टीम है आगे

पांच मैचों की इस टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की टीम 1-0 से आगे है। बता दें कि पहले टेस्ट मैच में जोश हेजलवुड और पैट कमिंस दोनों ही खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया टीम का हिस्सा नहीं थे और उन्हें दूसरे टेस्ट मैच के लिए भी टीम में नहीं चुना गया है। इन दोनों सीनियर गेंदबाजों की गैरमौजूदगी में एक बार फिर मिचेल स्टार्क को मोर्चा संभालना होगा। स्टार्क ने पहले टेस्ट में शानदार गेंदबाजी करते हुए कुल 10 विकेट अपने नाम किए थे।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version