पुलिस के साथ मुठभेड़ में घायल हुए सुहैल और शान, हत्या के आरोप में वॉन्टेड थे दोनों आरोपी

3 Min Read
पुलिस के साथ मुठभेड़ में घायल हुए सुहैल और शान, हत्या के आरोप में वॉन्टेड थे दोनों आरोपी

गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में पुलिस ने ‘ऑपरेशन लंगड़ा’ के तहत एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए हत्या के मामले में वॉन्टेड 2 शातिर अपराधियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। दोनों बदमाशों को पैर में गोली लगी है और वे घायल हालत में पकड़े गए। इन दोनों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, थाना अंकुर विहार पुलिस और स्वाट टीम ग्रामीण जोन ने एक जॉइंट ऑपरेशन के तहत कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस के मुताबिक, देर रात दादी भोई मैरिज होम के पास चेकिंग के दौरान पुलिस को एक मुखबिर से बदमाशों के बारे में सूचना मिली थी। आरोपियों की पहचान मन्नू उर्फ सुहैल और शान के रूप में हुई है।

‘बदमाशों ने पुलिस टीम पर चलाई थी गोली’

पुलिस के मुताबिक, मुखबिर ने बताया था कि डाबर तालाब क्षेत्र में हत्या करने वाले 2 बदमाश बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार होकर रामलीला मैदान की ओर आ रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने पूरे इलाके में घेराबंदी कर दी। जब पुलिस ने मोटरसाइकिल सवार बदमाशों को रुकने का इशारा किया, तो उन्होंने पुलिस टीम पर गोली चलानी शुरू कर दी और भागने की कोशिश की। इस दौरान उनकी मोटरसाइकिल फिसलकर गिर गई। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिसमें दोनों बदमाशों के पैर में गोली लग गई। घायल हालत में दोनों को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया।

जानें कहां के रहने वाले थे सुहैल और शान

मन्नू उर्फ सुहैल थाना अंकुर विहार के अंतर्गत आने वाले बंगाली पीर डाबर तालाब का रहने वाला है जबकि शान थाना लेनी के प्रेमनगर का निवासी है। पुलिस ने मौके से हत्या में इस्तेमाल हुई पिस्टल, तमंचा, जिंदा कारतूस, खोखा कारतूस और बुलेट मोटरसाइकिल बरामद की है। पुलिस के मुताबिक, इन दोनों आरोपियों ने 11 दिसंबर 2025 को SLF वेद विहार क्षेत्र में शिवम उर्फ लालू की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में थाना अंकुर विहार पर पहले से मुकदमा दर्ज है। गिरफ्तार अभियुक्त मन्नू उर्फ सुहैल एक हिस्ट्रीशीटर है, जिस पर डेढ़ दर्जन से अधिक संगीन मुकदमे दर्ज हैं, जबकि शान के खिलाफ भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version