रूमर्ड बॉयफ्रेंड के साथ सुहाना ने डिनर से की वीकेंड की शुरूआत, साथ में दिखी ये बेस्टफ्रेंड

3 Min Read

मुंबई। सुपरस्टार शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान और अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा आपस में काफी अच्छी बॉन्डिंग शेयर करती हैं। दोनों एक-दूसरे की बेस्ट फ्रेंड हैं और कई मौकों पर एकसाथ देखी जाती हैं।

वहीं नव्या के भाई अगस्त्य नंदा और सुहाना खान के अफेयर की चर्चाएं भी अक्सर बी टाउन का हॉट टॉपिक रहती हैं। अब एक फिर अगस्त्य, सुहाना और नव्या ने एक साथ अपने वीकेंड की शुरूआत की है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।

एकसाथ दिखीं नव्या-सुहाना, साथ में अगस्त्य भी !

एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसे विरल भियानी के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है। इस वीडियो में दिख रहा है कि सुहाना खान और नव्या नवेली नंदा मुंबई में एक रेस्टोरेंट से डिनर का लुत्फ उठाकर बाहर निकल रही हैं।

दोनों एक साथ ही एक गाड़ी से वापस जाते दिख रही हैं। वीडियो 4 अप्रैल की रात का है। जिससे जाहिर है कि इन बेस्टी ने अपने वीकेंड की शुरूआत एकसाथ लजीज खाने का लुत्फ उठाकर की है।

हालांकि, दावा ऐसा भी किया जा रहा है कि सुहाना और नव्या के साथ सुहाना खान के कथित बॉयफ्रेंड और नव्या के भाई अगस्त्य नंदा और उनके पिता निखिल नंदा भी थे।

काले कपड़ों में डिनर का लुत्फ लेने पहुंचीं बेस्टी

वायरल वीडियो में सुहाना और नव्या काले कपड़ों में नजर आ रही हैं। रेस्टोरेंट से बाहर निकलते वक्त और अपनी गाड़ी में जाते हुए, दोनों पैपराजी से खुद को बचाते भी दिखीं। हालांकि, दोनों कैमरे में कैद हो गईं।

इसके बाद अगस्त्य नंदा और उनके पिता को भी उसी रेस्टोरेंट से बाहर निकलते देखा गया है। जिसके बाद एक बार फिर सुहाना और अगस्त्य के बीच चल रहीं अफेयर की खबरों को लाइमलाइट मिल गई।

सुहाना-अगस्त्य के अफेयर की होती है चर्चा

पिछले काफी वक्त से सुहाना और अगस्त्य के बीच अफेयर की चर्चाएं चल रही हैं। दोनों को अक्सर एकसाथ देखा भी जाता है। कई मौकों पर दोनों एकसाथ एंजॉय करते पैपराजी के कैमरों में भी कैद हुए हैं।

जिसके बाद दोनों के अफेयर की खबरें और भी तेज हो जाती हैं। अब एक बार फिर दोनों के एकसाथ डिनर करने की खबरों के बाद दोनों के अफेयर की रूमर्स को फिर हवा मिल गई है।

‘आर्चीज’ से सुहाना और अगस्त्य ने एकसाथ किया था एक्टिंग डेब्यू

अगस्त्य और सुहाना ने बॉलीवुड में अपना एक्टिंग डेब्यू एकसाथ जोया अख्तर की फिल्म ‘आर्चीज’ से किया था। नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई ये फिल्म साल 2023 में आई थी। हालांकि, फिल्म को उतनी प्रशंसा नहीं मिली, जितनी उम्मीद की जा रही थी।

फिल्म में एकसाथ कई स्टारकिड्स ने डेब्यू किया था। जिनमें सुहाना और अगस्त्य के अलावा जान्हवी कपूर की बहन और श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर भी शामिल हैं।

 

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version