आगरा के बरहन रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर मंगलवार दोपहर काफी देर से फोन पर बात कर रही एक युवती ने ट्रेन के आगे छलांग लगा दी। इससे उसकी मौत हो गई।
मृतका की पहचान गांव तिहैया निवासी दिव्या (20) पुत्री महेंद्र सिंह के रूप में हुई है। जीआरपी टूंडला पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। परिजन भी ट्रेन के आगे कूदने की कोई वजह नहीं बता सके। स्टेशन अधीक्षक रामपाल बघेल ने बताया कि मंगलवार दोपहर 1:34 बजे पुरी से नई दिल्ली जा रही 12815 नंदन कानन एक्सप्रेस को स्टेशन से पास कराने ने लिए वह हरी झंडी दिखाने बाहर आए थे। तभी प्लेटफार्म नंबर दो से एक युवती लूप लाइन को पारकर दौड़ती हुई आई और ट्रेन के इंजन में आगे कूद गई।
उन्होंने बताया कि इंजन से सिर टकराते ही युवती की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, प्लेटफार्म नंबर दो पर मौजूद पोर्टर ने स्टेशन अधीक्षक को बताया कि युवती काफी देर से फोन पर बात कर रही थी। सूचना पर परिजन भी मौके पर आ गए। जीआरपी घटना की जांच कर रही है।