रविवार को सनी देओल की ‘जाट’ ने की छप्परफाड़ कमाई, मिला छुट्टी का फायदा

2 Min Read

मुंबई। सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। सनी देओल ने ‘गदर 2’ के बाद ‘जाट’ से दमदार वापसी की है। इस फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों की मिलीजुली प्रतिक्रिया मिली। पहले दिन फिल्म ने औसत रूप से शुरुआत की, लेकिन दूसरे दिन इसके कलेक्शन में गिरावट दर्ज की गई। वहीं, आज के कलेक्शन भी सामने आ चुके हैं।

‘जाट’ ने की जबरदस्त कमाई

रविवार को इस फिल्म ने 14 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की। अब इसका कुल कलेक्शन 40.25 करोड़ रुपये हो गया है। 100 करोड़ रुपये के बजट वाली इस फिल्म ने पहले दिन नौ करोड़ 50 लाख रुपये, दूसरे दिन सात करोड़ और तीसरे दिन 10 करोड़ रुपये जुटाए थे।

हालांकि, कमाई के मामले में ‘जाट’ सनी देओल की पिछली फिल्म ‘गदर 2’ से काफी पीछे है। ‘गदर 2’ ने चौथे दिन 38.7 करोड़ रुपये की कमाई की थी।

सनी का अंदाज फैंस को आया पसंद

सनी का गुस्से भरा अंदाज और दमदार कहानी लोगों को सिनेमाघरों तक खींचने में कामयाब रही है। ‘जाट’ की यह रफ्तार इसके लिए अच्छी खबर है।

रविवार की कमाई बताती है कि दर्शक इस फिल्म को पसंद कर रहे हैं। अगर यह जोश अगले कुछ दिनों तक बना रहा तो ‘जाट’ न सिर्फ अपनी लागत वसूल कर लेगी, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर एक मजबूत आंकड़ा भी छू सकती है।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version