25 साल के इस युवक को सांप ने 10 बार डसा, सुबह कमरे का मंजर देख सहम गए परिजन

2 Min Read

बहसूमा (मेरठ)। उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के बहसूमा क्षेत्र के गांव अकबरपुर सादात में शनिवार रात बिस्तर पर सो रहे अमित उर्फ मिक्की कश्यप (25) के नीचे दबने पर सांप ने उसे 10 बार डसा। इससे उसकी मौत हो गई।

रविवार की सुबह तक सांप अमित के शव के नीचे दबा रहा। परिजन ने सपेरे को बुलाकर सांप को पकड़वाया। अमित को चिकित्सक को दिखाया लेकिन उसे मृत घोषित कर दिया गया। ग्रामीणों ने बताया कि अमित के हाथ-पैर व शरीर पर 10 जगह पर सांप के डसने के निशान थे।

सांप के डसने के बाद मिक्की उठ नहीं पाया और सांप उसके नीचे दबा रहा। परिजन का कहना है कि अमित रात में करीब 10 बजे मजदूरी कर आया था। थकने के कारण वह खाना खाकर बिस्तर पर लेट गया था।

बिस्तर पर बैठा था  सांप

सुबह करीब साढ़े पांच बजे जब परिजन उसे कमरे जगाने के लिए पहुंचे तो उसके बिस्तर पर बैठे सांप को देखकर ठिठक गए। जबकि अमित बिस्तर पर बेसुध पड़ा था।

परिजन ने शोर मचाया तो ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए। पुलिस और गांव महमूदपुर सिखेड़ा निवासी सपेरे को सूचना दी गई। सुबह करीब साढ़े सात बजे मौके पर पहुंचे सपेरे ने सांप को पकड़ा। पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

तीन बच्चों के सिर से उठा पिता का साया

मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। मिक्की शादीशुदा था। वह चार भाई और एक बहन में दूसरे नंबर का था। वह तीन बच्चों का पिता था। उसकी मौत के बाद तीन बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version