चैंपियन बनने के बाद सूर्यकुमार यादव का बिना ट्रॉफी के सेलिब्रेशन, रोहित शर्मा की आ गई याद

3 Min Read
चैंपियन बनने के बाद सूर्यकुमार यादव का बिना ट्रॉफी के सेलिब्रेशन, रोहित शर्मा की आ गई याद

IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 के फाइनल में रोमांचक मुकाबला खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई और 19.1 ओवर में 146 रनों पर ढेर हो गई। इसके जवाब में भारतीय टीम ने 2 गेंद शेष रहते 5 विकेट खोकर 147 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया।

टीम इंडिया के चैंपियन बनते ही एक तरफ जहां पाकिस्तानी फैंस में मायूसी छा गई, तो दूसरी तरफ भारतीय फैंस टीम इंडिया के ट्रॉफी उठाने का इंतजार करने लगे। हालांकि, काफी देर बीत जाने के बाद भी टीम इंडिया को ट्रॉफी नहीं मिली क्योंकि भारतीय खिलाड़ियों को मोहसिन नकवी के हाथों ट्रॉफी लेना मंजूर नहीं था। नकवी भारतीय खिलाड़ियों के पोडियम पर आने का इंतजार करते रहे लेकिन कोई नहीं आया। इस दौरान नकवी मंच पर ही डटे रहे। आखिर में भारतीय टीम को ट्रॉफी नहीं दी गई क्योंकि नकवी ट्रॉफी और मेडल अपने साथ होटल लेकर चले गए। हालांकि, टीम इंडिया के खिलाड़ियों पर इसका कोई फर्क नहीं पड़ा और उन्होंने बिना ट्रॉफी के ही जीत का जमकर जश्न मनाया जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 

सूर्या ने कॉपी किया रोहित का सेलिब्रेशन 

सूर्यकुमार यादव ने ठीक उसी अंदाज में जीत का जश्न मनाया जैसा रोहित शर्मा ने 2024 में T20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद किया था। तब रोहित का ये अंदाज फैंस को काफी पसंद आया था। सूर्या ने एशिया कप में हूबहू नकल करते हुए रोहित की कप्तानी में जीते गए वर्ल्ड कप की यादों को ताजा कर दिया। सूर्या के टीम इंडिया के साथ मिलकर बिना ट्रॉफी उठाए एशिया कप जीतने का सेलिब्रेशन अब सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां बटोर रहा है। 

सूर्यकुमार यादव ने साल 2021 में टीम इंडिया की ओर से डेब्यू किया था और अब उनकी कप्तानी में टीम इंडिया लगातार इतिहास रच रही है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि सूर्या पूर्व कप्तान रोहित शर्मा की विरासत को कितने अच्छे ढंग से संभाल रहे हैं। सूर्या की नजरें अब अगले साल खेले जाने वाले T20 वर्ल्ड पर 2026 पर टिकी होंगी। ये टूर्नामेंट फरवरी-मार्च में भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में आयोजित होगा। 

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version