बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश पुलिस ने मंदिरों से पीतल की घंटियां चुराने वाले एक गिरोह के 7 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने शनिवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने उनके पास से 100 से ज्यादा चोरी की घंटियां और कुछ अवैध हथियार भी बरामद किए हैं। गिरफ्तार किए गए लोगों के नाम हम्मू और ताज मोहम्मद हैं, जिन्हें गुरुवार को पकड़ा गया था। इसके बाद शनिवार को सगीर, नाजिम, दिलदार, राजुद्दीन और अली को हिरासत में लिया गया। पुलिस का कहना है कि यह गिरोह जिले के कई इलाकों में मंदिरों से घंटियां चुराने की कई वारदातों में शामिल था।
‘पुलिस ने पीतल की 96 घंटियां बरामद कीं’
बता दें कि बुलंदशहर के पास स्थित जिलों हाथरस और अलीगढ़ जिलों में भी मंदिरों से ऐसी ही चोरियां होने की शिकायतें आई हैं। ग्रामीण क्षेत्र के पुलिस अधीक्षक तेजवीर सिंह ने बताया कि हाल के दिनों में बुलंदशहर में मंदिरों से पीतल की घंटियां चोरी की कई घटनाएं हुईं। इन मामलों को सुलझाने के लिए दिबाई सर्किल अधिकारी की निगरानी में तीन टीमें बनाई गईं। उन्होंने कहा, ‘गुरुवार देर रात एक मुठभेड़ के बाद गिरोह के दो सदस्य हम्मू और ताज मोहम्मद को गिरफ्तार किया गया। उनकी पूछताछ से मिली जानकारी के आधार पर शनिवार को उनके 5 साथी भी पकड़े गए।’ आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने पीतल की 96 घंटियां बरामद कीं, जिनका वजन करीब 125 किलोग्राम है।
‘आरोपियों का है पुराना आपराधिक रिकॉर्ड’
पुलिस ने इसके अलावा चोरी की घंटियों को पिघलाकर बनाया गया 12 किलोग्राम का पीतल का इंगोट, एक देशी .315 बोर पिस्तौल, एक जिंदा कारतूस और तीन अवैध चाकू भी बरामद किया है। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉक्टर तेजवीर सिंह ने बताया कि यह 7 सदस्यों वाला गिरोह बुलंदशहर और आसपास के अलीगढ़ व हाथरस जिलों में सक्रिय था। उन्होंने कहा, ‘सभी गिरफ्तार आरोपी अपराधी हैं और उनका पुराना रिकॉर्ड है। दिलदार और सगीर पर करीब दो दर्जन मुकदमे दर्ज हैं, जबकि नाजिम, राजुद्दीन और अली मुल्ला पर लगभग 18-18 मामले दर्ज हैं।’ एसपी ने आगे बताया कि आरोपियों के खिलाफ दिबाई थाने में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

