भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले तीन मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा जमा लिया है। अब दो मैच बचे हैं, इसमें कुछ प्रयोग देखने के लिए मिल सकते हैं। इस बीच एक खिलाड़ी की किस्मत अच्छी है, जो भारतीय टीम ने बैक टू बैक मैच अपने नाम कर लिए, नहीं तो उसका क्रिकेट करियर संकट में आ सकता है, जो अब शायद कुछ वक्त के लिए रुक जाएगा। हम बात कर रहे हैं संजू सैमसन की, जो इस वक्त टीम इंडिया की जीत के बाद भी सबसे कमजोर कड़ी के तौर पर सामने आ रहे हैं।
संजू सैमसन एक एक रन के लिए रहे हैं तरस
संजू सैमसन को भारत बनाम न्यूजीलैंड टी20 सीरीज और इसके बाद टी20 विश्व कप 2026 के लिए पहले विकेट कीपर बल्लेबाज के तौर पर चुना गया है। दूसरी च्वाइस के कीपर ईशान किशन हैं। लेकिन ईशान किशन की किस्मत ने ऐसा साथ दिया कि वे तीनों मैच खेल गए और उम्मीद है कि आगे भी खेलते रहेंगे। संजू सैमसन को भी इस सीरीज के तीनों मैचों में मौका दिया, लेकिन वे भी एक भी बार ऐसी बल्लेबाजी नहीं कर पाए, जिसकी तारीफ की जाती। रन बनाना तो दूर की बात है, संजू सैमसन तो क्रीज पर टिक भी नहीं पा रहे हैं। जो एक तरह से संकट का अंदेशा है।
तीन मैचों में अब तक संजू ने बनाए हैं केवल 16 रन
भारत बनाम न्यूजीलैंड सीरीज के पहले मैच में 10 ही रन बना सके। इसके बाद सीरीज के दूसरे मैच में वे केवल 6 रन बनाकर चलते बने। तीसरे मैच में तो उनके खाता भी नहीं खुला और वे शून्य पर आउट होकर चले गए। यानी तीन मैचों में वे कुल मिलाकर 16 ही रन बना सके हैं। टी20 विश्व कप से ठीक पहले किसी भी टॉप आर्डर के बल्लेबाज के सामने ये आंकड़े कतई शोभा नहीं देते।
साल 2025 से खामोशी ओढ़े हुए है संजू का बल्ला
ऐसा नहीं है कि संजू सैमसन इसी सीरीज में फ्लॉप खेल का प्रदर्शन कर रहे हैं। अब जरा एक आंकड़े पर नजर डालिए। साल 2025 से लेकर अब तक यानी करीब एक साल के अंतराल में संजू सैमसन ने टीम इंडिया के लिए 9 बार टी20 इंटरनेशनल में पारी का आगाज किया है। इसमें से आठ बार वे पावरप्ले यानी पहले छह ओवर में आउट हो गए हैं। एक ही बार उनकी पारी 6 ओवर के बाद भी जारी रही। इस दौरान उनका औसत केवल 11.55 का रहा है। हालांकि उससे पहले उन्होंने साल 2024 में कई धमाकेदार पारियां टी20 इंटरनेशनल में पारी का आगाज करते हुए ही खेली थीं, लेकिन अब वो बातें पुरानी हो चुकी हैं। एक साल पहले खेली गई पारियों के दम पर आखिर संजू कब तक टीम इंडिया के लिए टी20 में ओपनिंग करते रहेंगे।
ईशान किशन ने बढ़ा रखी है संजू सैमसन की टेंशन
दरअसल संजू की चिंता ईशान किशन ने भी बढ़ाई हुई है। ईशान किशन लंबे समय बाद टीम इंडिया में वापसी करते हैं और पहले तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों में ही अपने बल्ले से गदर मचा देते हैं। इस संजू के साथ अभिषेक पारी का आगाज कर रहे हैं और ईशान किशन तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतर रहे हैं। लेकिन ईशान इतनी जल्दी क्रीज पर आते हैं कि वे एक ओपनर ही दिखाई देते हैं। वैसे तो शायद ईशान इस सीरीज की प्लेइंग इलेवन में होते भी ना, लेकिन तिलक वर्मा के बाहर हो से उन्हें ये मौका मिला। जिसे किशन ने दोनों हाथों से बटोर लिया।
संजू के पास अब खुद को साबित करने के लिए दो मैच और बाकी
अब भारत बनाम न्यूजीलैंड सीरीज के दो और मैच बचे हैं। सीरीज भारत ने जीत ली है, ऐसे में हो सकता है कि कप्तान सूर्यकुमार यादव नाकाम होने के बाद भी हो सकता है संजू को दो और मौके दे दें। लेकिन अगर इसमें भी संजू का यही रंग ढंग रहा तो वो दिन दूर नहीं, जब ओपनिंग की कुर्सी अभिषेक शर्मा के साथ ईशान किशन झटक लेंगे। इसके बाद संजू के पास कोई विकल्प नहीं होगा। ईशान न केवल ओपनिंग करते हैं, साथ ही कीपिंग की भी जिम्मेदारी निभाते हैं। यानी फिर संजू को बाहर ही होना होगा, उनके पास कोई विकल्प नहीं रहेगा।

