Temple-Tomb Clash:  इलाके में मुस्लिम पक्ष नाराज, महिलाएं बोलीं- ये गलत हुआ…हम अब भी डरे हुए हैं, पुलिस तैनात

2 Min Read
Temple-Tomb Clash:  इलाके में मुस्लिम पक्ष नाराज, महिलाएं बोलीं- ये गलत हुआ…हम अब भी डरे हुए हैं, पुलिस तैनात

फतेहपुर जिले में मकबरे को मंदिर बताने को लेकर हुए विवाद के बाद सोमवार को इलाके में तनाव की स्थिति बनी रही। मकबरे में तोड़फोड़ और पथराव के बाद मुस्लिम समुदाय की महिलाएं काफी नाराज हैं। उनका कहना है कि यह गलत हुआ है और वे अब भी डरी हुई हैं।

मुस्लिम महिलाओं ने बताया कि हिंदूवादी संगठनों के लोग उनके घरों तक आ गए थे, जिससे डरकर उन्होंने अपने बच्चों को घर में बंद कर लिया था। सभासद सादाब ने कहा कि नेता सिर्फ वोट मांगकर चले जाते हैं, इसलिए अब जो भी नेता आएगा, उसका बहिष्कार किया जाएगा।

ये था मामला
सोमवार को भाजपा जिलाध्यक्ष के कहने पर हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता प्राचीन इमारत को ठाकुरद्वारा मंदिर बताते हुए मौके पर जमा हो गए। उन्होंने पुलिस की बैरिकेडिंग हटाकर परिसर में भगवा झंडे लगाए, धूपबत्ती जलाई और जमकर नारेबाजी की। इस दौरान डंडों से मजारों और कब्रों में भी तोड़फोड़ की गई।

पीएसी और पुलिस बल तैनात
डीएम रविंद्र सिंह और एसपी अनूप सिंह ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को काबू में किया। एडीजी संजीव गुप्ता ने इस पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी है। घटना के बाद इलाके में पीएसी और पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस ने इस मामले में 10 भाजपाइयों सहित 160 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version