बेंगलुरु: कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार द्वारा बेंगलुरु की ट्रैफिक समस्या को कम करने के लिए प्रस्तावित 43,000 करोड़ की टनल रोड परियोजना को लेकर विवाद बढ़ गया है। बेंगलुरु दक्षिण से बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या ने इस परियोजना का कड़ा विरोध करते हुए कहा है कि बीजेपी लोगों के पैसों को व्यर्थ नहीं जाने देगी।
तेजस्वी के विकल्पों को किया खारिज
तेजस्वी सूर्या इस टनल रोड प्रोजेक्ट का लगातार विरोध कर रहे हैं, जिसके बाद डीके शिवकुमार ने उन्हें ट्रैफिक समस्या का वैकल्पिक समाधान लाने की चुनौती दी थी। इसी क्रम में, तेजस्वी सूर्या ने मंगलवार को उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार से मुलाकात की और एक पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के जरिए उन्हें ट्रैफिक सुधार के वैकल्पिक पहलुओं के बारे में बताया।
इस मुलाकात के बाद उपमुख्यमंत्री ने तेजस्वी सूर्या के दिए गए विकल्पों को ‘काम का नहीं’ बताया। उपमुख्यमंत्री द्वारा विकल्पों को खारिज किए जाने के बाद आज यानी बुधवार तेजस्वी सूर्या ने एक प्रेस कांफ्रेंस में उसी पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन को दिखाते हुए ट्रैफिक समस्या से निजात पाने का विकल्प बताया।
18 KM लंबा टनल रोड प्रस्तावित
तेजस्वी सूर्या ने कहा कि 43000 करोड़ की लागत से जो 18 किलोमीटर लंबा टनल रोड प्रस्तावित है, वो सिर्फ 1600 कार चालकों की मदद करेगा, जबकि इतनी ही राशि से पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बेहतर बनाने से प्रति घंटे 16000 लोगों को इससे मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि बेंगलुरु में ट्रैफिक की समस्या तभी खत्म हो सकती है, जब वैकल्पिक पब्लिक ट्रांसपोर्ट को मजबूत किया जाए।
तेजस्वी सूर्या ने डीके शिवकुमार पर तंज कसते हुए कहा कि वो टनल रोड सिर्फ इसीलिए बना रहे हैं, ताकि लोगों की शादियां हो सके।

