बेलगावी (कर्नाटक)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को कर्नाटक में एक रैली के दौरान राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी अमेठी से भागने के बाद अब रायबरेली से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं।
उन्होंने भविष्यवाणी की कि राहुल गांधी वहां भी भाजपा के खिलाफ चुनाव हार जाएंगे। अमित शाह ने दावा किया कि राहुल गांधी को रायबरेली से लॉन्च करने की सोनिया गांधी की कोशिश असफल होगी।
अमित शाह बोले- मेरी बात लिख लेना
कर्नाटक के बेलगावी में चिक्कोडी लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार अन्नासाहेब जोले के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा ‘मोदी जी ने कोशिश की और चंद्रयान लॉन्च हो गया।
सोनिया गांधी ने राहुल बाबा (राहुल गांधी) नाम के यान को 20 बार लॉन्च किया, लेकिन इनकी लॉन्चिंग सफल नहीं हो रही। आज 21वीं बार अमेठी से भागकर रायबरेली से नामांकन किया है।’
अमित शाह ने कहा, ‘राहुल बाबा, मैं यहीं से ही रायबरेली का नतीजा बता रहा हूं, भाजपा उम्मीदवार दिनेश प्रताप सिंह के खिलाफ आप भारी अंतर से चुनाव हारेंगे। मेरी बात लिख लेना।’
गांधी परिवार के दबदबे वाली सीट है रायबरेली
बता दें कि राहुल गांधी ने आज शुक्रवार को रायबरेली लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल किया। पिछले दो दशकों से इस सीट से सोनिया गांधी सांसद रहीं। रायबरेली सीट गांधी परिवार की परंपरागत सीट मानी जाती है।
रायबरेली सीट से ही इंदिरा गांधी और फिरोज गांधी भी सांसद निर्वाचित हुए थे। रायबरेली में पांचवें चरण में 20 मई को मतदान होगा। राहुल गांधी केरल की वायनाड सीट से भी चुनाव लड़ रहे हैं, जहां बीती 26 अप्रैल को मतदान हो चुका है।