ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम और इंग्लैंड की टीम के बीच एशेज सीरीज का तीसरा मुकाबला एडिलेड के मैदान पर खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 371 रन बनाए। इसके बाद बेन स्टोक्स की जुझारू पारी के दम पर इंग्लैंड की टीम 286 रन ही बना सकी। इस तरह से पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया को 85 रनों की बढ़त मिल गई।
इंग्लैंड की शुरुआत रही खराब
तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड की शुरुआत बहुत ही खराब रही, जब जैक क्रॉली और ओली पोप जल्दी आउट हो गए। इसके बाद जो रूट 19 रन और हैरी ब्रूक 45 रन बनाकर आउट हो गए। बाद में इंग्लैंड की स्थिति और खराब हो गई, जब 168 रनों पर ही उसने अपने 8 विकेट गंवा दिए। इसके बाद अंग्रेज कप्तान बेन स्टोक्स और जोफ्रा ऑर्चर ने क्रीज पर टिककर बल्लेबाजी की।
बेन स्टोक्स ने टेस्ट करियर का लगाया सबसे धीमा अर्धशतक
जब एक छोर से लगातार विकेट गिर रहे थे, तब बेन स्टोक्स ने क्रीज के एक छोर पर टिकने रहने का फैसला किया और बहुत ही धीमी बल्लेबाजी की। उन्होंने 159 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया, जो टेस्ट करियर में उनका सबसे धीमा अर्धशतक है। इससे पहले उन्होंने साल 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच में 152 गेंदों में अर्धशतक जड़ा था। अब स्टोक्स ने धीमी बल्लेबाजी से 6 साल पुराने अपने कीर्तिमान को ही पीछे कर दिया है।
इंग्लैंड ने पहली पारी में बनाए 286 रन
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली पारी में बेन स्टोक्स ने 198 गेंदों में कुल 83 रन बनाए, जिसमें 8 चौके शामिल रहे। उनका 10वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे जोफ्रा ऑर्चर ने अच्छा साथ निभाया। ऑर्चर ने 105 गेंदों में कुल 51 रन बनाए, जिसमें पांच चौके और एक छक्का शामिल रहा। इन प्लेयर्स की वजह से ही इंग्लैंड की टीम 286 रनों के स्कोर तक पहुंच पाई।
स्टोक्स टेस्ट क्रिकेट में बना चुके 7000 से ज्यादा रन
बेन स्टोक्स ने इंग्लैंड की टीम के लिए साल 2013 में टेस्ट में डेब्यू किया था और इसके बाद से ही वह टीम की अहम कड़ी बन गए। वह अपनी दमदार गेंदबाजी और शानदार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने 118 टेस्ट मैचों में 7192 रन बनाए, जिसमें 14 शतक और 37 अर्धशतक शामिल रहे।

