पश्चिम बंगाल में मंगलवार से मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) का काम शुरू हो गया है। आज से शुरू हुए एसआईआर को लेकर हावड़ा में मंगलवार को एक व्यक्ति ने पहचान पत्र में त्रुटियों से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
फांसी के फंदे से लटका मिला शव उलुबेरिया क्षेत्र का खलिसानी निवासी जहीर मल (30) सुबह अपने घर में फंदे से लटका मिला। अधिकारी ने बताया कि मृतक के परिवार ने पुलिस को बताया कि अपने एक सरकारी दस्तावेज में वर्तनी की गलती मिलने के बाद से वह काफी तनाव में था।
स्थानीय कार्यालयों के लगा चुका था चक्कर
अधिकारी ने कहा कि वह पिछले कुछ हफ्तों में इस गलती को सुधारने के लिए संबंधित स्थानीय कार्यालयों के चक्कर लगा चुका था, लेकिन उसे सफलता नहीं मिली। उन्होंने कहा, ‘जहीर को डर था कि इस गलती के कारण एसआईआर प्रक्रिया के दौरान उनकी नागरिकता या मतदाता पात्रता की पुष्टि में जटिलताएं आ सकती हैं।’
TMC के नेताओं ने जताया दुख
तृणमूल कांग्रेस के महासचिव अभिषेक बनर्जी ने मंत्री पुलक रॉय को शोक संतप्त परिवार से मिलने का निर्देश दिया। रॉय ने बाद में परिजनों से मुलाकात की और उन्हें सहायता का आश्वासन दिया।
बंगाल में अब तक 7 की मौत अभिषेक बनर्जी ने दावा किया है कि पश्चिम बंगाल में एक सप्ताह में सात लोगों की मौत इस खौफ से हुई कि उनके नाम एसआईआर के दौरान मतदाता सूची से हटा दिए जाएंगे। वहीं, आज टीएमसी की प्रमुख एवं ममता बनर्जी ने आज एसआईआर के विरोध में एक रैली भी की है।

