हाथरस के कल्पिता शर्मा हत्याकांड में पकड़े गए मुख्य आरोपी गुलशन उर्फ लुक्का के साथ-साथ अब तक पुलिस व परिवार कल्पिता की भाभी को भी कटघरे में रखे हुए थी। मगर आज गुलशन से पूछताछ के बाद साफ हो गया कि इस हत्या में कल्पिता की भाभी या उसके परिवार की कोई भूमिका नहीं। खुद गुलशन के इस परिवार से संबंध थे। वह कल्पिता के एकतरफा प्यार में इस कदर पागल था कि उसकी शादी तय होने की खबर पर बौखला गया। बस उसी दिन से उस पर शादी तोड़ने का दबाव बना रहा था।
आरोपी के पकड़े जाने के बाद एसपी चिरंजीवनाथ सिन्हा ने बताया कि मृतका कल्पिता शर्मा के परिवार ने उसकी शादी 4 फरवरी 2025 को तय की थी। उसकी शादी चंदपा क्षेत्र के गांव महमूदपुर नगरिया में जालंधर नाम के युवक से तय हुई थी। 4 फरवरी को गोद भराई की रस्म पूरी की गई थी। नवंबर में शादी प्रस्तावित थी, लेकिन होने वाले दूल्हे के परिवार में एक बच्चा होने के चलते विवाह को फरवरी 2026 में कराने का निर्णय लिया गया था। होने वाला दूल्हा झांसी में रेलवे में लोको पायलट था।
एसपी के अनुसार गुलशन का युवती के परिवार से परिचय था। वह उनके घर भी आता जाता था। वह युवती को जानता था। इसी बीच युवती ने पिछले दिनों आगरा रोड के इंस्टीट्यूट में जीएनएम कोर्स किया। वहां गुलशन ने भी बी फार्मा में प्रवेश ले लिया। वह उससे शादी करना चाहता था। मगर कल्पिता उसे तवज्जो नहीं देती थी। इधर, जब परिवार ने कल्पिता की शादी तय कर दी। उसे यह खबर लगी तो वह बौखला गया। उसने कल्पिता शर्मा को कॉल व अन्य माध्यमों से संपर्क कर धमकाना शुरू कर दिया था।
गुलशन ने कई बार शादी को तोड़ने के लिए दबाव बनाया था। यहां तक कि जान से मारने की धमकी दी थी, लेकिन कल्पिता ने इन धमकियों को नजरंदाज कर दिया और अपनी नौकरी करने में लगी रही। उसको को क्या मालूम था कि सिरफिरा गुलशन इस घटना को अंजाम दे देगा। इस आधार पर एसपी ने बताया कि इस हत्या से कल्पिता की भाभी ज्योति व उसके परिवार का कोई सरोकार नहीं है। न गुलशन के ज्योति से किसी तरह के संबंध उजागर हुए है। अन्य पहलुओं पर जांच की जा रही है
पूर्व में पकड़े गए ये आरोपी
इस घटना में 15 जून को दयानतपुर नहर पुल पर मुठभेड़ में एक आरोपी नवीन को गिरफ्तार किया गया था। उससे पूछताछ में अभिषेक व भारत का नाम प्रकाश में आया था। 20 जून को थाना हाथरस गेट पुलिस ने मुठभेड़ में दोनों को गिरफ्तार किया गया था।
पिता के चोरी किए लाइसेंसी हथियार से बेटी की हत्या
इस मुठभेड़ में गुलशन से जो रिवाल्वर बरामद हुई है। वह रिवाल्वर कल्पिता के पिता राकेश शर्मा की है। यह रिवाल्वर उनके घर से वर्ष 2023 में चोरी हो गई थी। पूछताछ में उसने स्वीकारा है कि राकेश शर्मा के घर आने जाने में वह खुद उसे चोरी करके ले गया था। उसी हथियार से कल्पिता की हत्या की गई। इस संबंध में राकेश ने चोरी का मुकदमा पूर्व में दर्ज कराया था।