PAK vs SA: साउथ अफ्रीका की टीम तीनों फॉर्मेट की सीरीज खेलने के लिए पाकिस्तान पहुंच चुकी है। यहां पहुंचते ही साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के युवा तेज गेंदबाज क्वेना मफाका हैमस्ट्रिंग इंजरी के कारण नामीबिया के खिलाफ एकमात्र T20I मैच और आगामी पाकिस्तान दौरे से बाहर हो गए हैं। 19 साल के क्वेना मफाका को यह चोट केप टाउन के न्यूलैंड्स ग्राउंड पर खेले गए डीपी वर्ल्ड लायंस और वेस्टर्न प्रॉविंस के बीच 4-दिवसीय सीरीज के पहले मैच के दौरान लगी थी। मेडिकल जांच में पता चला कि उनके हैमस्ट्रिंग में ग्रेड 1-2 स्ट्रेन है, जिसके चलते उन्हें कम से कम चार हफ्तों तक रिहैबिलिटेशन में रहना होगा।
ODI स्क्वॉड में बदलाव
क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) ने उनकी जगह तेज गेंदबाज ऑटनील बार्टमैन को नामीबिया के खिलाफ 11 अक्टूबर को होने वाले मुकाबले के लिए टीम में शामिल किया है। बार्टमैन को इसी महीने के अंत में होने वाली तीन मैचों की T20 सीरीज के लिए पाकिस्तान दौरे पर भी टीम में शामिल किया गया है। वहीं, ODI स्क्वॉड में बदलाव करते हुए लिजाड विलियम्स को पाकिस्तान के खिलाफ ODI सीरीज के लिए टीम का हिस्सा बनाया गया है।
तेज गेंदबाज के जल्द वापसी की उम्मीद
क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) के के मुताबिक, मफाका की चोट गंभीर नहीं है, लेकिन टीम मैनेजमेंट उनके करियर को ध्यान में रखते हुए किसी भी तरह का जोखिम नहीं लेना चाहता। उन्हें पूरी तरह फिट होकर अगले घरेलू सत्र में वापसी की उम्मीद है। क्वेना मफाका साउथ अफ्रीका के उभरते हुए तेज गेंदबाजों में से एक हैं। उन्होंने हाल ही में अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 में शानदार प्रदर्शन किया था और वहां टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी (Player of the Tournament) चुने गए थे। वह IPL में राजस्थान रॉयल्स टीम का भी प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।
साउथ अफ्रीका के पाकिस्तान दौरे का शेड्यूल
टेस्ट सीरीज पहला टेस्ट: 12-16 अक्टूबर, गद्दाफी स्टेडियम (लाहौर)
दूसरा टेस्ट: 20-24 अक्टूबर, रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम (रावलपिंडी)
T20I सीरीज पहला T20I: 28 अक्टूबर, रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम
दूसरा T20I: 31 अक्टूबर, गद्दाफी स्टेडियम (लाहौर)
तीसरा T20I: 1 नवंबर – गद्दाफी स्टेडियम (लाहौर)
ODI सीरीज पहला ODI: 4 नवंबर, इकबाल स्टेडियम, फैसलाबाद
दूसरा ODI: 6 नवंबर, इकबाल स्टेडियम, फैसलाबाद
तीसरा ODI: 8 नवंबर, इकबाल स्टेडियम, फैसलाबाद

