भारत में होने वाले वर्ल्ड कप 2025 से पहले ही इस सीरीज के बदले गए वेन्यू, लिया गया बड़ा फैसला

2 Min Read
भारत में होने वाले वर्ल्ड कप 2025 से पहले ही इस सीरीज के बदले गए वेन्यू, लिया गया बड़ा फैसला

महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का आयोजन 30 सितंबर से 2 नवंबर तक किया जाएगा। इसमें कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी। इस वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलने के लिए भारत आएगी। ताकि दोनों टीमों की वर्ल्ड कप 2025 के लिए तैयारी बेहतर हो सके। अब इस वनडे सीरीज के दो मैचों के वेन्यू बदले गए हैं और इसकी जानकारी बीसीसीआई द्वारा जारी प्रेस रिलीज में बताई गई है।

चेन्नई की जगह चण्डीगढ़ में होंगे शुरुआती दो वनडे मैच

BCCI ने प्रेस रिलीज में बताया है कि भारतीय महिला टीम और ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम के बीच वनडे सीरीज चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेली जानी थी, लेकिन वहां आउटफील्ड और पिचों के नवीनीकरण का काम चल रहा है। इसी वजह से बीसीसीआई ने वनडे सीरीज को चेन्नई से शिफ्ट कर दिया है। अब सीरीज के पहले दो वनडे मैच न्यू चण्डीगढ़ के नए पीसीए स्टेडियम में खेले जाएंगे। सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे मैच नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होगा।

14 सितंबर से होगी वनडे सीरीज

भारतीय महिला टीम और ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम के बीच पहला वनडे मैच 14 सितंबर को खेला जाएगा। वहीं दूसरा वनडे मैच 17 सितंबर को होगा। ये दोनों मैच न्यू चण्डीगढ़ में होंगे। वहीं आखिरी मुकाबला 20 सितंबर को खेला जाएगा। तीनों वनडे मैच भारतीय समयानुसार शाम 1:30 बजे से शुरू होंगे।

पांच स्थानों पर होंगे महिला वर्ल्ड कप के मैच

आईसीसी की तरफ से भारत में होने वाले वर्ल्ड कप 2025 के तारीखों की पहले ही घोषणा हो चुकी है। इस टूर्नामेंट की मेजबानी भारत और श्रीलंका मिलकर करेंगे और पांच स्थानों पर मुकाबले खेले जाएंगे। इनमें बेंगलुरु, गुवाहाटी, इंदौर, विशाखापत्तनम और कोलंबो शामिल हैं। टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी, जिनमें मेजबान भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, पाकिस्तान और बांग्लादेश शामिल हैं।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version