जलपाईगुड़ी: पश्चिम बंगाल बीजेपी के कद्दावर नेता सुवेंदु अधिकारी ने गुरुवार को दावा किया कि अगर 2026 के विधानसभा चुनाव समय पर नहीं हुए, तो राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू हो जाएगा। जलपाईगुड़ी जिले के नग्राकाटा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अधिकारी ने कहा कि अगर SIR के जरिए मतदाता सूची की समीक्षा समय पर पूरी नहीं हुई, तो चुनाव नहीं होंगे। उन्होंने कहा, ‘अगर 4 मई तक चुनाव प्रक्रिया पूरी नहीं हुई, तो इसके बाद राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू कर दिया जाएगा।’ सुवेंदु ने दावा किया कि तृणमूल कांग्रेस की 2026 के चुनाव में हार होगा और SIR इसका ‘सेमीफाइनल’ साबित होगा।
‘2.4 करोड़ फर्जी नाम हटाए जाएंगे’
सुवेंदु ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में TMC और बीजेपी के बीच वोटों का अंतर सिर्फ 42 लाख था। उन्होंने दावा किया कि मतदाता सूची में 2.4 करोड़ फर्जी नाम शामिल हैं, जिन्हें SIR के जरिए हटा दिया जाएगा। उन्होंने जोर देकर कहा, ‘अवैध प्रवासियों और अयोग्य लोगों के नाम मतदाता सूची से हटाए जाएंगे। सुवेंदु ने TMC सुप्रीमो ममता बनर्जी को चुनौती देते हुए कहा, ‘मैं ममता को भवानीपुर में हराऊंगा।’ गौरतलब है कि 2021 के विधानसभा चुनाव में सुवेंदु ने नंदीग्राम सीट पर ममता को 1900 से ज्यादा वोटों से हराया था, जिसका मामला अभी कलकत्ता हाईकोर्ट में विचाराधीन है।
TMC के विरोध पर सुवेंदु ने दिया ये जवाब
कुछ TMC नेताओं द्वारा SIR में मतदाता नाम हटाने पर विरोध की धमकी देने के जवाब में सुवेंदु ने कहा, ‘हम ‘नो SIR, नो इलेक्शन’ के नारे के साथ रैलियां करेंगे।’ उन्होंने साफ किया कि बीजेपी मतदाता सूची को पारदर्शी बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। सुवेंदु ने उत्तर बंगाल के बाढ़ प्रभावित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर बीजेपी 2026 में सत्ता में आई, तो बाढ़ पीड़ितों के पुनर्वास के लिए फंड मुहैया कराया जाएगा। उन्होंने चाय बागान मजदूरों को भी राहत देने का वादा किया।
बीजेपी सांसद पर हमले की निंदा
सुवेंदु ने मालदा उत्तर के बीजेपी सांसद खगेन मुर्मू पर हुए हमले की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि मुर्मू, जो अनुसूचित जनजाति समुदाय से हैं, को ठीक होने में अभी 2 महीने लगेंगे। उन्होंने दावा किया कि राज्य पुलिस द्वारा की गई गिरफ्तारियां महज दिखावा हैं। सुवेंदु ने इस मामले में NIA से जांच और कोर्ट की निगरानी में जांच की मांग की। गौरतलब है कि 6 अक्टूबर को नग्राकाटा में बाढ़ प्रभावित इलाके का दौरा करने गए मुर्मू और बीजेपी विधायक शंकर घोष पर भीड़ ने हमला कर दिया था, जिसमें दोनों घायल हो गए थे। बीजेपी नेताओं ने आरोप लगाया कि यह हमला ‘TMC से जुड़े गुंडों’ ने किया।

