Time Magazine Top 100 Influential People List 2025: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मुहम्मद यूनुस टाइम मैगजीन की 2025 की 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की लिस्ट में शामिल हैं। 17 अप्रैल को जारी की गई इस वार्षिक सूची में राजनीति, विज्ञान, कला और सक्रियता के क्षेत्र से जुड़े लोगों को शामिल किया गया है। मैगजीन की इस एनुअल लिस्ट को ‘लीडर्स’, ‘आइकॉन्स’ और ‘टाइटन्स’ जैसी कई कैटेगरी में बांटा गया है।
इन लोगों को भी मिली जगह ‘लीडर्स’ की लिस्ट में अन्य प्रमुख हस्तियों में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर, अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस का नाम भी शामिल है। आश्चर्य की बात यह है कि इस साल टाइम मैगजीन की इस लिस्ट में एक भी भारतीय का नाम शामिल नहीं है। हालांकि, ‘लीडर्स’ सूची में वर्टेक्स फार्मास्यूटिकल्स की भारतीय मूल की CEO रेशमा केवलरमानी शामिल हैं। केवलरमानी सार्वजनिक अमेरिकी बायो टेक्नोलॉजी कंपनी की पहली महिला सीईओ बनी हैं।
पिछले साल शामिल था आलिया भट्ट और साक्षी मलिक का नाम टाइम मैगजीन की पिछले साल यानी 2024 की लिस्ट में बॉलीवुड एक्टर आलिया भट्ट और ओलंपियन पहलवान साक्षी मलिक उन कुछ भारतीयों में शामिल थीं जिनका नाम लिस्ट में शामिल था।