बरेली में दर्दनाक हादसा: रेल इंजन की चपेट में आकर दो किशोरों की मौत, परिवारों में मचा कोहराम

1 Min Read
बरेली में दर्दनाक हादसा: रेल इंजन की चपेट में आकर दो किशोरों की मौत, परिवारों में मचा कोहराम

बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र में सोमवार को सुबह नौ बजे रेलवे लाइन पार करते समय दो किशोर रेल इंजन की चपेट में आ गए। इनमें एक करमपुर चौधरी निवासी पंकज पुत्र ओमवीर और दूसरा गायत्री नगर निवासी आदित्य पुत्र ऋषिदेव है। इन दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। पंकज की उम्र 12 साल और आदित्य की 14 साल बताई गई है।

रेल इंजन स्टाफ के मुताबिक दोनों किसोर अचानक रेलवे पटरी पर इंजन के सामने आ गए थे, जिसकी चपेट में आने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। दोनों की मौत की खबर मिलते ही उनके परिवारों में कोहराम मच गया। दोनों रेल पटरी पर क्यों गए थे, इसका पता लगाने के लिए पुलिस जांच कर रही है।

 

 

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version