पीलीभीत में बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव परसिया निवासी एसएसबी जवान और उनके बेटे की ट्रक की चपेट में आकर मौत हो गई। हादसा सोमवार सुबह पीलीभीत– बीसलपुर मार्ग पर टोल प्लाजा के समीप हुआ। हादसे के बाद घटनास्थल पर मंजर देख लोगों का कलेजा कंप गया। पिता-पुत्र की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है।
जानकारी के मुताबिक गांव परसिया निवासी वीरपाल एसएसबी में तैनात हैं। सोमवार को सुबह जिला मुख्यालय कार्यालय में ड्यूटी पर जाने के लिए निकले थे। उनका पुत्र उन्हें बाइक से बैठाकर छोड़ने जा रहा था। रास्ते में पीलीभीत-बीसलपुर मार्ग पर टिकरी टोल प्लाजा के समीप ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसा इतना भीषण था कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। दोनों के शव क्षत-विक्षत हो गए हैं। हादसे के बाद ट्रक लेकर चालक फरार हो गया है। हादसे के वक्त तेज बारिश हो रही थी। सूचना मिलते ही मृतकों के परिजन पहुंच गए। आसपास के ग्रामीण जुट गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।