Follow
सासाराम (रोहतास)। बिहार के रोहतास में कछवां थाना के इब्राहिमपुर पुल के समीप मंगलवार को एक झोपड़ी में आग लगने से छह लोगों की मौत हो गई। वहीं, दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हैं। घायलों में देवराज चौधरी की तीन वर्षीय पुत्री शिवानी कुमारी व शामा चौधरी की 45 वर्षीय पत्नी राजू देवी शामिल हैं। घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल सासाराम ले जाया गया है।
मृतकों में भोजपुर जिला के जगदीशपुर थाना के बड़हरा टोला निवासी देवराज चौधरी की पत्नी 30 वर्षीय पुष्पा देवी उनके छह वर्षीय पुत्र बजरंगी कुमार, पुत्री चार वर्षीय काजल कुमारी व एक साल की बच्ची गुड़िया, तरारी थाना भोजपुर के रामनगर निवासी श्यामा चौधरी की छह वर्षीय पुत्री कांति कुमारी, वीशावदर थाना, जूनागढ़ गुजरात के लेभद्रा निवासी दीपक चौधरी की 25 वर्षीय पत्नी माया देवी शामिल हैं।
कैसे लगी आग?
ग्रामीण व स्वजनों के अनुसार, घटना खाना बनाने के बाद चूल्हे की चिंगारी से घटी। बताया गया कि सभी लोग गेहूं कटनी के बाद दोपहर में आकर खाना बनाने के बाद सो गए थे। इसी बीच, आग ने झोपड़ी को अपनी चपेट में ले लिया। स्टील चादर की दीवार होने के कारण वह आग से तप गई और किसी को भी निकलने का मौका नहीं मिल पाया।