वाराणसी जिले के चोलापुर थाना क्षेत्र के भैटोली में तड़के कच्ची दीवार गिरने से बाइक सवार दो भाइयों की मौत हो गई। घटना से मौके पर कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है।
ये है मामला
भैटोली निवासी अरविंद कुमार (18) और अंकित कुमार (16) धान की रोपाई के लिए पौधा लेकर खेत की तरफ आ जा रहे थे। इस बीच रास्ते में दिलीप कुमार के कच्चे मकान की दीवार अचानक से भरभरा कर गिर गई। मलबे में दोनों भाई दब गए।
दीवार गिरने की आवाज सुनकर पहुंचे आसपास के लोगों ने किसी तरह दोनों भाइयों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।