ट्रैविस हेड के फैसले से फैंस को लग सकता है बड़ा झटका, इस टी20 लीग में नहीं दिख सकते खेलते हुए

3 Min Read
ट्रैविस हेड के फैसले से फैंस को लग सकता है बड़ा झटका, इस टी20 लीग में नहीं दिख सकते खेलते हुए

ऑस्ट्रेलिया की टीम अभी घर पर इंग्लैंड के खिलाफ एशेज 2025-26 सीरीज खेल रही है, जिसका आखिरी मुकाबला 4 जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। इस मैच के खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम के सभी खिलाड़ी बिग बैश लीग के जारी सीजन में अपनी-अपनी फ्रेंचाइजी की तरफ से खेलते हुए दिखाई देंगे। वहीं इसी बीच कंगारू टीम के स्टार ओपनिंग बल्लेबाज ट्रैविस हेड का बड़ा बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने इस बात के संकेत दिए हैं कि वह बिग बैश लीग के इस सीजन में ना खेलने का फैसला ले सकते हैं।

टी20 वर्ल्ड कप से पहले खुद को फ्रेश रखना चाहते हैं हेड ट्रैविस हेड ने सिडनी में होने वाले इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी एशेज टेस्ट मैच से पहले द टेलीग्राफ को दिए अपने बयान में कहा कि एशेज सीरीज के दौरान जिस तरह की मानसिक थकान हुई उसके बाद मैं वर्ल्ड कप से पहले खुद को फ्रेश रखने के लिए खुद को थोड़ा समय देना चाहता हूं। आगे का इंटरनेशनल शेड्यूल काफी व्यस्त रहने वाला है। आप हर सीरीज में बेहतर प्रदर्शन करने के इरादे से मैदान पर उतरते हैं। मुझे लगता है कि मैंने एशेज 2025-26 सीरीज में काफी बेहतर खेला है और इस सीरीज में इमोशनल स्ट्रेस को संभालना हमेशा काफी मुश्किल होता है। इसी वजह से मैं वर्ल्ड कप से पहले खुद को फ्रेश रखना चाहते हैं। हमने पहली ही कितना खेला है और कितना समय सफर में बिताया है, ये भी एक चिंता की बात है। बता दें कि ट्रैविस हेड को बिग बैश लीग 2025-26 में एडिलेड स्ट्राइकर्स टीम की स्क्वाड का हिस्सा हैं।

एशेज में हेड ने ओपनिंग में दिखाया कमाल का प्रदर्शन ट्रैविस हेड को उस्मान ख्वाजा के अनफिट होने के चलते एशेज 2025-26 में ओपनिंग करने का मौका मिला जिसका फायदा उन्होंने पूरी तरह से उठाया और उनके बल्ले से अब तक सीरीज में 437 रन देखने को मिल चुके हैं, ऐसे में सिडनी टेस्ट में भी हेड से बड़ी पारी की उम्मीद लगाई जा सकती है। ट्रैविस हेड ने ऑस्ट्रेलिया को पर्थ टेस्ट में जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी, जिसमें टारगेट का पीछा करते हुए उनके बल्ले से बेहतरीन शतकीय पारी देखने को मिली थी। अभी तक हेड इस सीरीज में 2 शतकीय पारी खेलने में कामयाब हो चुके हैं।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version