Follow
हैदराबाद। लोकसभा चुनाव में हाई प्रोफाइल सीटों में से एक तेलंगाना राज्य की हैदराबाद लोकसभा सीट पर त्रिकोणीय लड़ाई बन चुकी है। AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ भाजपा ने माधवी लता को टिकट दिया।
इसके बाद इस लड़ाई को रोचक बनाने के लिए कांग्रेस ने भी अपना उम्मीदवार उतार दिया है। पार्टी ने मोहम्मद वलीउल्लाह समीर को हैदराबाद से अपना उम्मीदवार घोषित किया है। समीर वलीउल्लाह ने 23 अप्रैल को हैदराबाद जिला कलेक्टरेट में रिटर्निंग ऑफिसर के पास अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था।
माधवी लता ने भरा नामांकन
बताते चलें कि इस लोकसभा सीट पर असदुद्दीन ओवैसी के भाई अकबरुद्दीन ओवैसी ने भी नामांकन भरा है। अकबरुद्दीन ओवैसी को पार्टी ने बैकअप उम्मीदवार के तौर पर उतारा है। वहीं, बुधवार को भाजपा प्रत्याशी के रूप में माधवी लता ने अपना नामांकन भरा।
कितनी अमीर हैं माधवी लता?
माधवी लता ने बुधवार को अपने परिवार की चल और अचल संपत्ति 218.28 करोड़ रुपये घोषित की। लता के परिवार पर 27 करोड़ रुपये की देनदारी है। भाजपा उम्मीदवार के परिवार के पास विरिंची लिमिटेड में 94.44 करोड़ रुपये की कीमत के 2.94 करोड़ शेयर हैं।
इस सीट पर औवैसी फैमिली का दबदबा
हैदराबाद सीट पर ओवैसी फैमिली का दबदबा रहा है। 1984 में असदुद्दीन के पिता सलाहुद्दीन ओवैसी ने पहली बार जीत दर्ज की थी। उसके बाद किसी दल की दाल नहीं गली। लगातार छह चुनाव सलाहुद्दीन ने जीते और असदुद्दीन ने चार चुनाव।