ट्रंप ने किया बड़ा खुलासा, बोले- ‘पाकिस्तान सक्रिय रूप से कर रहा है परमाणु हथियारों का परीक्षण’

3 Min Read
ट्रंप ने किया बड़ा खुलासा, बोले- ‘पाकिस्तान सक्रिय रूप से कर रहा है परमाणु हथियारों का परीक्षण’

Pakistan Testing Nuclear Weapons: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने खुलासा किया है कि पाकिस्तान उन देशों में शामिल है जो सक्रिय रूप से परमाणु हथियारों का परीक्षण कर रहे हैं। उन्होंने इसे अन्य देशों के बीच एक व्यापक पैटर्न का हिस्सा बताया, जिसके कारण अमेरिका को अपने परमाणु परीक्षण फिर से शुरू करने की आवश्यकता पड़ी है। रविवार को सीबीएस न्यूज के 60 मिनट्स को दिए एक इंटरव्यू में, ट्रंप ने कहा कि रूस, चीन, उत्तर कोरिया और पाकिस्तान सहित कई देश परमाणु परीक्षण कर रहे हैं, जबकि अमेरिका एकमात्र ऐसा देश है जो ऐसा नहीं कर रहा है।

ट्रंप ने क्या कहा?

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, “रूस परीक्षण कर रहा है और चीन परीक्षण कर रहा है, लेकिन वो इसके बारे में बात नहीं करते। हम एक खुला समाज हैं। हम अलग हैं। हम इसके बारे में बात करते हैं। हमें इसके बारे में बात करनी ही होगी, अन्यथा आप लोग रिपोर्ट करेंगे। उनके पास ऐसे पत्रकार नहीं हैं जो इसके बारे में लिखें।” ट्रंप ने कहा, “हम परीक्षण करेंगे क्योंकि वो परीक्षण करते हैं और दूसरे भी परीक्षण करते हैं। और निश्चित रूप से उत्तर कोरिया परीक्षण कर रहा है। पाकिस्तान परीक्षण कर रहा है।” 

ट्रंप ने बताई अमेरिका की ताकत

डोनाल्ड ट्रंप ने इंटरव्यू के दौरान कहा “हमारे पास किसी भी अन्य देश से ज्यादा परमाणु हथियार हैं और मुझे लगता है कि हमें परमाणु निरस्त्रीकरण के बारे में कुछ करना चाहिए। मैंने राष्ट्रपति पुतिन और राष्ट्रपति शी जिनपिंग, दोनों के साथ इस पर चर्चा की है। हमारे पास दुनिया को 150 बार उड़ाने के लिए पर्याप्त परमाणु हथियार हैं। रूस के पास बहुत सारे परमाणु हथियार हैं और चीन के पास भी बहुत सारे होंगे।” उन्होंने आगे कहा कि “अमेरिका अकेला ऐसा देश नहीं होना चाहिए जो परीक्षणों से परहेज करे।”

अमेरिका कर रहा है तैयारी

डोनाल्ड ट्रंप ये बातें तब कहीं जब जब उनसे रूस की ओर से हाल ही में पोसाइडन अंडरवाटर ड्रोन सहित उन्नत परमाणु-सक्षम प्रणालियों के परीक्षणों के बारे में पूछा गया। उन्होंने कहा कि परीक्षण की तैयारियां पहले से ही चल रही हैं, हालांकि उन्होंने समय या स्थान का जिक्र नहीं किया। जब उनसे पूछा गया कि क्या नए सिरे से परीक्षण विश्व को अस्थिर बना सकते हैं, तो उन्होंने जवाब दिया, “मुझे लगता है कि हमने इसे अच्छी तरह से बंद कर दिया है।” 

रूस ने किया घातक मिसाइल का टेस्ट

बता दें कि, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने करीब 30 सालों के बाद अमेरिका को फिर से परमाणु हथियारों की रेस में उस वक्त उतारा है, जब रूस ने अपनी सबसे घातक मिसाइल का परीक्षण किया है। ये परमाणु ऊर्जा से चलने वाली मिसाइल है, जो 15 घंटे से ज्यादा वक्त तक उड़ान भर सकती है। 

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version