Trump Putin Meeting: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ अलास्का में हुई मुलाकात के बाद बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि यूक्रेन और रूस के बीच चल रही जंग को खत्म करने का सबसे अच्छा तरीका सीधे एक शांति समझौता (Peace Agreement) करना है, न कि सीजफायर समझौते (Ceasefire Agreement) पर रुकना। बता दें कि मुलाकात से पहले ट्रंप लगातार पहले सीजफायर और फिर शांति समझौते का राग अलाप रहे थे, लेकिन अब सीधे शांति समझौते की बात करने लगे हैं।
‘सीजफायर समझौते अक्सर टिकाऊ नहीं होते’
ट्रंप का मानना है कि सीजफायर समझौते अक्सर टिकाऊ नहीं होते, लेकिन शांति समझौता जंग को पूरी तरह खत्म कर सकता है। उन्होंने अपनी सोशल मीडिया साइट ट्रुथ सोशल पर लिखा, ‘अलास्का में आज का दिन बहुत कामयाब रहा! रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ मुलाकात बहुत अच्छी रही। इसके अलावा यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की और यूरोप के कई नेताओं, जिनमें नाटो के सेक्रेटरी जनरल भी शामिल हैं, के साथ देर रात फोन पर बात हुई। हम सबने मिलकर ये तय किया कि रूस और यूक्रेन के बीच की भयानक जंग को खत्म करने का सबसे अच्छा रास्ता एक शांति समझौता है, न कि सीजफायर, जो अक्सर नाकाम हो जाता है।’
‘समझौते से लाखों लोगों की जान बच सकती है’
ट्रंप ने ये भी बताया कि यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की सोमवार को व्हाइट हाउस में उनसे मिलने आएंगे। उन्होंने कहा, ‘अगर सब कुछ ठीक रहा, तो इसके बाद हम रूस के राष्ट्रपति पुतिन के साथ भी एक मुलाकात तय करेंगे। इस समझौते से लाखों लोगों की जान बच सकती है। इस मसले पर ध्यान देने के लिए आपका शुक्रिया!’ ट्रंप का ये बयान ऐसे वक्त में आया है, जब यूक्रेन और रूस के बीच जंग को लेकर दुनिया भर में चिंता बनी हुई है। उनके इस कदम को एक बड़े डिप्लोमैटिक प्रयास के तौर पर देखा जा रहा है, जो शायद इस लंबी जंग को खत्म करने में मददगार साबित हो। अब सबकी नजरें ज़ेलेंस्की और ट्रंप की मुलाकात पर टिकी हैं, जिसके बाद पुतिन के साथ अगली मीटिंग की उम्मीद जताई जा रही है।