Follow
बस्ती। उप्र के बस्ती जिले में आज बुधवार को पालीटेक्निक कालेज परिसर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनसभा हुई। जनसभा में प्रधानमंत्री ने कहा- सबको राम राम। यह जनसैलाब, यह उत्साह। इस क्षेत्र में हमेशा मुझपर भरोसा किया है। बात पर, काम पर, वादे और इरादे पर भरोसा किया है। मैं आपके भरोसे पर खरा उतरने में न पहले कोई कमी छोड़ी है न आगे कमी छोडूंगा। यह मोदी की गारंटी है।
कहा कि मैं पहले भी यहां आ चुका हूं। इसके पहले ऐसा देखने का सौभाग्य नहीं मिला। पीछे लोग तप रहे हैं। जो लोग धूप में तप रहे हैं। उनसे क्षमा मांगता हूं, जगह छोटी पड़ गई है। मैं भरोसा देता हूँ कि आपकी तपस्या कभी बेकार नहीं जाने दूंगा। विकास के रूप में लौटाऊंगा। देश मे पांच चरण के चुनाव हो चुके हैं। जिसमें मोदी सरकार पक्की कर दी है।
पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके पुराने आंकड़े और परिणाम देख लीजिए। वह ऐसे निराश की गर्त में डूबा है कि उन्हें याद नहीं रहता कि दो दिन पहले क्या बोले आज क्या बोल रहे हैं।
आप अपनी शक्ति और समय बेकार नहीं जाने देते। सोचिए सपा को मिलने वाला एक भी वोट। कांग्रेस को पड़ने वाला कोई वोट सार्थक है क्या? आपका वोट उसे पड़ना चाहिए जिसे सरकार बनाने की गारंटी है।
राहुल और अखिलेश को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि मैं दोनों शहजादों के अफवाह से हैरान हूं। वह 79 सीट जीतने के लिए दिन का सपना देखते हैं। चार जून को इन्हें जनता नींद से जगाना चाहती है। बता दें बीते दिनों अखिलेश यादव ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा था कि उत्तर प्रदेश की 80 सीटों में क्योटो को छोड़कर सभी सीटें इंडिया गठबंधन जीत रहा है।
बता दें कि यहां बस्ती, डुमरियागंज एवं संतकबीर नगर की संयुक्त सभा है। बस्ती के लोकसभा प्रत्याशी हरीश द्विवेदी, संतकबीरनगर के प्रत्याशी प्रवीण निषाद और डुमरियागंज के प्रत्याशी जगदंबिका पाल के समर्थन में जनसभा आयोजित की गई है।