हसनपुर (Hassanpur), अमरोहा – उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले की हसनपुर कोतवाली क्षेत्र से एक रोंगटे खड़े कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां दो साल पहले अपनी ही 14 वर्षीय बेटी की हत्या करने वाली मां को अदालत (Court) ने उम्रकैद (Life Imprisonment) की सज़ा सुनाई है।
क्या था मामला?
22 नवंबर 2022 को गांव पचरासी में 14 वर्षीय खुशबू का शव खेत में पड़ा मिला था। शुरू में मामला संदिग्ध लग रहा था, लेकिन जब पुलिस ने गहराई से जांच की तो चौंकाने वाले खुलासे हुए। लड़की की मां ने ही उसकी हत्या कर दी थी।
मां ने बेटी को क्यों मारा?
जांच के दौरान सामने आया कि मां के एक व्यक्ति से अवैध संबंध (Illegal Affair) थे। एक दिन खुशबू ने अपनी मां और उसके प्रेमी को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया। यह बात उसकी मां को नागवार गुज़री और उसने प्रेमी के साथ मिलकर अपनी ही बेटी का गला घोंटकर (Strangulation) हत्या कर दी।
पुलिस की कार्यवाही और कोर्ट का फैसला
पुलिस ने मां और उसके प्रेमी को गिरफ़्तार कर लिया। प्रेमी के खिलाफ पुख्ता सबूत (Evidence) नहीं मिल पाने के कारण उसे कोर्ट ने बरी कर दिया, जबकि मां को दोषी ठहराते हुए उम्रकैद और ₹20,000 का जुर्माना लगाया गया।
इस केस की सुनवाई दो साल चली और 67 तारीखों के बाद अब जाकर पीड़िता को न्याय मिला है।