बांग्लादेश में अज्ञात हमलावरों का आतंक, उस्मान हादी के बाद अब NCP नेता मोतलेब सिकदर को मारी गोली

3 Min Read
बांग्लादेश में अज्ञात हमलावरों का आतंक, उस्मान हादी के बाद अब NCP नेता मोतलेब सिकदर को मारी गोली

NCP Leader Shot In Khulna: बांग्लादेश में हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। शरीफ उस्मान हादी की हत्या के बाद अब अज्ञात हमलावरों ने नेशनलिस्ट सिटीजन पार्टी (NCP) के खुलना प्रमुख मोतलेब सिकदर को गोली मार दी है। सिकदर को सोनाडांगा इलाके में सरेआम गोली मारी गई है। हॉस्पिटल सूत्रों के मुताबिक, उन्हें गंभीर हालत में खुलना मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल ले जाया गया है।

हसीना के खिलाफ हुए आंदोलन के बाद बनी NCP 

नेशनलिस्ट सिटीजन पार्टी पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के खिलाफ हुए आंदोलन के बाद बनी है। इस पार्टी में वही लोग शामिल है जो हसीना के खिलाफ आंदोलन कर रहे थे। बड़ी तादाद में ढाका यूनिवर्सिटी के छात्र इस पार्टी से जुड़े हैं। बांग्लादेश में यह पार्टी पहली बार चुनाव लड़ रही है।

लेबर रैली आयोजित पर काम कर रहे थे सिकदर

मोतलेब सिकदर खुलना में पार्टी के लिए एक डिवीजनल लेबर रैली आयोजित करने पर काम कर रहे थे, जो जल्द ही होने वाली थी, तभी यह हमला हुआ। सिकदर को सिर के बाईं ओर गोली लगी है। NCP की खुलना मेट्रोपॉलिटन यूनिट के एक आयोजक, सैफ नवाज ने बताया कि सिकदर एक केंद्रीय आयोजक और NCP की लेबर विंग, जातीय श्रमिक शक्ति के खुलना डिवीजनल संयोजक हैं।

घटनास्थल पर तैनात की गई पुलिस

सोनाडांगा मॉडल पुलिस स्टेशन के ऑफिसर-इन-चार्ज (OC) (इन्वेस्टिगेशन) अनिमेष मंडल ने बताया कि सिकदर को बदमाशों ने गोली मारी थी और स्थानीय लोगों ने उन्हें बचाया। सिकदर को तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया है। घटनास्थल पर पुलिस तैनात की गई है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि जांच के बाद और जानकारी साझा की जाएगी।

बांग्लादेश में राजनीतिक हिंसा

मोतलेब सिकदर से पहले इंकलाब मंच के नेता शरीफ उस्मान हादी को सिर में गोली मारी गई थी। हादी को इलाज के लिए सिंगापुर के एक अस्पताल में भेजा गया था जहां उनकी मौत हो गई थी। हादी की मौत के बाद  बांग्लादेश में हिंसक विरोध प्रदर्शन हुए हैं। पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के खिलाफ हुए आंदोलन में हादी की भूमिका अहम रही थी।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version