परिवहन निगम की एसी बसों के किराए में 10 फीसदी की छूट की मियाद बढ़ा दी गई है। अब यात्रियों को 30 सितंबर तक यह रियायत मिलेगी। निगम ने यह निर्णय लाभ में होने की स्थिति को देखते हुए लिया है। इससे भीषण गर्मी में भी यात्रियों को कम किराए में एसी बसों से यात्रा का लाभ मिलता रहेगा।