UP: सब्जी विक्रेता की 13 वर्षीय बेटी ने किया कमाल, बीसीसीआई के सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस में हुआ चयन

2 Min Read
UP: सब्जी विक्रेता की 13 वर्षीय बेटी ने किया कमाल, बीसीसीआई के सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस में हुआ चयन

आगरा में सब्जी विक्रेता की 13 वर्षीय बेटी कल्पना लोधी ने ताज नगरी का नाम रोशन किया है। बसई मंडी में सब्जी बेचने वाले प्रेम सिंह की बेटी कल्पना का चयन बीसीसीआई के सेंटर आफ एक्सीलेंस के लिए हुआ है। कल्पना अंडर-15 यूपी टीम की सदस्य रहीं हैं।

2024 में यूपी की अंडर-15 टीम के लिए चुनी गईं थीं कल्पना
बंगलूरू में बीसीसीआई के इस सेंटर को पहले एनसीए (नेशनल क्रिकेट अकादमी) कहा जाता था। इसे अब सेंटर ऑफ एक्सीलेंस नाम दिया गया है। बीसीसीआई इसमें देशभर से प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का चयन कर उन्हें कोचिंग देता है। कल्पना ने कोच प्रवीण कुमार से 2020 से क्रिकेट की बारीकियां सिखाना शुरू की। वे 2024 में यूपी की अंडर-15 टीम के लिए चुनी गईं।

आर्थिक तंगी के बावजूद पाई सफलता
कल्पना के पिता प्रेम सिंह श्यामो गांव में रहते हैं आर्थिक तंगी के बावजूद प्रेम सिंह ने बेटी कल्पना के लिए काफी मेहनत की। वे सुबह-शाम मैदान पर बेटी को साइकिल से लाया करते हैं। वे चाहते थे कि बेटी पूरा क्रिकेट पर फोकस करें और आगे इसी में अपना भविष्य बनाए। कल्पना प्रवीण कुमार क्रिकेट अकादमी बरौली अहीर में कोच प्रवीण कुमार से प्रशिक्षण ले रही हैं। वे दाएं हाथ की मध्यम गति की गेंदबाज हैं। साथ ही अच्छी बल्लेबाजी भी कर लेती हैं।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version