हाथरस जिले की कोतवाली सिकंदराराऊ क्षेत्र के मऊ चिरायल में अनव्या उर्फ उर्वी छह वर्ष की हत्या में पुलिस ने एक महिला और बाल अपचारी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि बालिका ने उस महिला और उसके नाबालिग प्रेमी को आपत्ति जनक स्थिति में देख लिया था, जिसके चलते उसकी अंगोछे से गला दबाकर हत्या की गई थी।
अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने 35 वर्षीय महिला से की गई पूछताछ के हवाले से बताया कि उसके गांव के ही एक नाबालिग (17) से पिछले तीन माह से प्रेम संबंध थे। तीन सितंबर को उसके पति और सास मथुरा गए थे, ससुर गांव में घूमने निकल गए।
इस दौरान महिला ने अपने नाबालिग प्रेमी को मिलने के लिए घर पर बुला लिया। बालिका ने उन्हें आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था। महिला ने बच्ची को डांटा तो पापा को बताने के लिए कहने लगी। वह घर जाने लगी तो उसे दबोच लिया और उसकी गला दबाकर हत्या कर दी।
घर से 25 मीटर दूर कुएं में फेंका शव
धान के खाली बोरे में बच्ची का शव बंद कर बांध दिया और मौका देखकर घर से करीब 25 मीटर दूर कुएं में फेंक दिया। गांव में मृतका के घर की तरफ घनी आबादी होने के कारण नहीं जाया जा सकता है।
तीन सितंबर को बालिका का शव कुएं में मिला था। घटना के संबंध में पिता ने अपने बड़े भाई की पत्नी पर हत्या करने का संदेह व्यक्त करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जांच में घटना में उनकी कोई भूमिका नहीं पाई गई।

