मथुरा के हाईवे थाना क्षेत्र में भतीजे की शादी में व्यस्त ठेकेदार के घर से चोरों ने आभूषण व करीब 50 लाख रुपये पर हाथ साफ कर दिया। शादी से लौटे परिवार को घर का सामान बिखरा मिला। अलमारी से आभूषण, नकदी भी गायब मिली। पुलिस व फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्रित किए। पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है।
हाईवे थाना क्षेत्र के गांव बिरजापुर निवासी धर्मवीर मकानों की मरम्मत कार्य की ठेकेदारी करते हैं। बृहस्पतिवार रात को उनके भतीजे की गांव के निकट एक मैरिज होम में शादी थी। परिवार के सभी लोग शादी में शामिल थे। वह रात को जब घर लौटे तो सामान बिखरा मिला और रुपये व आभूषण भी गायब मिले। परिजन ने बताया कि अलमारी में आभूषण व 50 लाख रुपये मौजूद थे।
पुलिस ने मौके से साक्ष्य जुटाकर एक पड़ोसी को हिरासत में लिया है। घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे भी पुलिस खंगाल रही है। सीओ श्वेता वर्मा ने बताया कि चोर ने एक लाॅकर से कुछ सामान चोरी किया है, जबकि अलमारी का दूसरा लॉकर सुरक्षित है। हालांकि मामले की जांच कराई जा रही है। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।

