एकतरफा प्यार में सिरफिरे ने महोबा जिले के चरखारी के एक मोहल्ले में रहने वाली रोडवेज में महिला परिचालक को छह माह में 6,159 कॉल की। साथ ही 315 मैसेज भेजकर शादी का दबाव बनाया। शादी न करने पर चेहरे तेजाब फेंकने, दुष्कर्म करने और जान से मारने की धमकी दी।
युवती की शिकायत पर पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत चार को जेल भी भिजवा दिया। जमानत पर छूटने के बाद उसकी हरकतें जारी रहीं। इससे परेशान होकर युवती ने रविवार की रात अपने घर में फंदा लगा लिया।
गंभीर हालत में युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। नवरात्र के पहले ही दिन हुई इस घटना से घर वाले परेशान हैं। मोहल्ला निवासी एक युवती महोबा डिपो में परिचालक है। पड़ोस में रहने वाला रहीस उसे कई माह से परेशान कर रहा है।
अलग-अलग मोबाइल नंबरों से फोन करके शादी के लिए दबाव बना रहा है। युवती ने बताया कि रहीस ने छह माह में एक मोबाइल नंबर से 4,387 और दूसरे नंबर से 1,772 बार कॉल की। साथ ही 315 बार मैसेज भेजकर जान से मारने की धमकी थी।
‘शादी नहीं की तो एसिड फेंक दूंगा’
कहा कि यदि शादी नहीं की तो वह उसके ऊपर एसिड फेंक देगा। इसकी शिकायत 28 अगस्त को कोतवाली चरखारी में की थी। पुलिस ने रहीस समेत चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। इसके बाद आरोपियों को जेल भेजा गया। आरोपी अब जमानत पर हैं।

