बरेली के होटल राजमहल में शनिवार को शाहजहांपुर की नाबालिग छात्रा को फर्जी आधार कार्ड से कमरा दिलाने वाले दूसरे समुदाय के कॉस्मेटिक व्यापारी फैयाज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। छात्रा के पिता ने बारादरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। फैयाज पर बेटी को झूठे प्रेमजाल में फंसाने व होटल में दुष्कर्म की नीयत से ले जाने का आरोप है। उसकी कार भी सीज की गई है।
बारादरी थाना प्रभारी धनंजय पांडेय ने बताया कि शनिवार को शाहजहांपुर के निगोही निवासी फैयाज वहीं की निवासी एक बीएससी छात्रा के साथ बारादरी क्षेत्र स्थित होटल राजमहल पहुंचा था। उसने नाबालिग छात्रा का आधार कार्ड एडिट कर उसे बालिग दिखाया था, उसी के जरिये होटल में कमरा लिया था। होटल प्रबंधन को रात में शक हुआ तो फैयाज और लड़की के अलग समुदाय का होने का पता चला। होटल प्रबंधन ने फैयाज को पकड़कर पीटा तो वह भाग गया। छात्रा को बारादरी थाना पुलिस के हवाले कर दिया था।
छात्रा के पिता ने दर्ज कराई रिपोर्ट
अब छात्रा के पिता ने बारादरी थाने में फैयाज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। शाहजहांपुर के निगोही थाना क्षेत्र निवासी शख्स ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी नाबालिग है। घर के सामने कॉस्मेटिक की दुकान चलाने वाला दूसरे समुदाय के युवक फैयाज ने बेटी को झूठे प्रेमजाल में फंसा लिया। वह उनकी बेटी को बारादरी थाना क्षेत्र के होटल में ले गया।
आरोप है कि होटल में बेटी के शारीरिक शोषण की मंशा थी। इसलिए आधार कार्ड भी फर्जी बनाकर होटल में कमरा लिया। फैयाज कई बार उनकी बेटी से रुपये ले चुका है। बेटी और पूरे परिवार को बदनाम करने की धमकी देता है। घटना के बाद से उनकी बेटी मानसिक तनाव में आ गई है।

