UP: ट्यूशन पढ़ने जा रही छात्रा को किया अगवा…फिर बाइक सवारों ने की ऐसी हरकत, सहम गई वो; इस हाल में मिली

2 Min Read
UP: ट्यूशन पढ़ने जा रही छात्रा को किया अगवा…फिर बाइक सवारों ने की ऐसी हरकत, सहम गई वो; इस हाल में मिली

आगरा के अछनेरा कस्बे के गांव की सातवीं की छात्रा को शुक्रवार की दोपहर ट्यूशन पढ़ने जाते वक्त गांव के ही तीन युवक बाइक से जबरन अगवा कर ले गए। छेड़खानी की। छात्रा के शोर मचाने पर शाम को सिकंदरा के पास छोड़कर भाग निकले। अछनेरा थाने में तीन युवकों के विरुद्ध अपहरण का केस दर्ज किया गया है।

पीड़िता की मां ने पुलिस को बताया कि बिटिया सरकारी स्कूल में पढ़ती है। ट्यूशन पढ़ने के लिए दोपहर साढ़े तीन बजे पास के गांव जा रही थी। जब देर तक ट्यूशन से नहीं लौटी तो शिक्षक के पास जाकर पता किया। उन्होंने बताया कि छात्रा ट्यूशन नहीं पहुंची है। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।

इस बीच शाम को बेटी ने राहगीर के मोबाइल से सिकंदरा क्षेत्र में होने की जानकारी दी। बताया कि गांव के ही 3 युवक उसे जबरन उठा ले गए थे। उसके शोर मचाने पर छोड़ दिया। वे अपनी बाइक भी छोड़कर भागे हैं। पुलिस ने बाइक बरामद कर ली। पीड़िता ने बताया कि तीनों ने उससे छेड़खानी की। वह उसे कहीं और ले जाना चाहते थे।

परिजन ने बताया कि घटना के बाद से छात्रा दहशत में है। वह घर से भी निकलने से डर रही है। घटना के बाद भी आरोपियों के परिजन ने पीड़ित परिवार पर पुलिस कार्रवाई नहीं करने के लिए दबाव बनाया। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मामले में अंकित, सोनू, संजय के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version